UP Election: मजबूत होकर उभरी भाजपा ने सबको पीछे धकेला, गठन के बाद मिले अब तक के सर्वाधिक वोट

UP Assembly Election Results: 2022 के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव की नींव रख दी है. इस बार भाजपा को 41.29 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं और 255 सीटें जीतीं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2022 9:15 AM

UP Assembly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए विधानसभा के नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की ही सरकार बनेगी. समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की थी, लेकिन वो सरकार बनाने में कामयाब नहीं रही. इतना ही नहीं बीजेपी, कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 साल बाद यूपी में रिपीट सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी को कुल 41.29 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं, जो अब तक पार्टी का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है.

2022 के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव की नींव रख दी है. इस बार भाजपा को 41.29 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं और 255 सीटें जीतीं. वर्ष 2017 की तुलना में यह 1.63 प्रतिशक अधिक है, तब पार्टी को 312 सीटों पर जीत मिली थी. बता दें कि भाजपा की 42 वर्ष की राजनैतिक यात्रा में यह अब तक का सबसे बेहक मुकाम है. पहले चुनाव में भाजपा को 10.76 प्रतिशत वोट मिला था. पार्टी ने तब 11 सीटें जीती थीं. 42 साल में भाजपा 42 फीसदी वोट शेयर के करीब आ पहुंची है. वहीं सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा को कुल 32.03 फीसदी मत हासिल हुए हैं.

Also Read: UP Election Results: तो बदल जाता यूपी चुनाव का नतीजा! सपा ने महज पांच हजार से कम अंतर से गंवाई 27 सीटें

भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर शानदार जीत हासिल हुई है. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. BJP गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं. बसपा को एक और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. 403 विधानसभा सीट वाले राज्य में बसपा केवल एक सीट पर जीत दर्ज कर सकी. पार्टी का वोट शेयर 13% रहा। बसपा 18 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही.

Next Article

Exit mobile version