UP Election Results: तो बदल जाता यूपी चुनाव का नतीजा! सपा ने महज पांच हजार से कम अंतर से गंवाई 27 सीटें

UP Assembly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक यूपी का 77 सीटें ऐसी हैं जहां सपा को 200 से 13 हजार के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2022 8:23 AM
an image

UP Assembly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे जारी हो गए हैं और भाजपा ने देश के सबसे बड़े सूबे में जीत हासिल कर एक बार फिर भगवा लहरा दिया है. उत्तर प्रदेश में जीत का दांवा कर रही समाजवादी पार्टी और गठबंधन की हवा निकल गई. इतना ही नही बीजेपी कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 साल बाद यूपी में रिपीट सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर शानदार जीत हासिल हुई है. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. BJP गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं. बसपा को एक और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं. वहीं कई ऐसी भी सीटें रहीं हैं जिन्हें सपा गठबंधन को बहुत कम अंतर से हार मिली है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक यूपी का 77 सीटें ऐसी हैं जहां सपा को 200 से 13 हजार के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश की 15 ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी ने ने 2000 से भी कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इन सीटों के जीतने के लिए सपा को 496408 वोट की जरूरत थी. मतलब ये कि अगर सपा को पांच लाख वोट और मिल जाते तो गठबंधन के सहारे वो 202 के आंकड़े तक पहुंच जाती. बता दें कि भाजपा को इन चुनाव में 41.03 प्रतिशत वोट मिले हैं, जिनके सहारे वह 255 सीट जीतने में कामयाब रही. वहीं सपा को 32.06 प्रतिशत वोट मिले.

Also Read: यूपी में प्रचंड जीत के बाद आज दिल्ली आ रहे हैं योगी, नयी सरकार को लेकर फैसला होने की उम्मीद

यूपी में जिन 137 सीटों पर सपा या उनके सहयोगी हार गए, उनमें बसपा ने खेल बिगाड़ने का काम किया। इसी तरह बीजेपी या सहयोगी दलों को बसपा को मिले वोटों से कम अंतर से 91 सीटों का नुकसान हुआ. राजनीतिक जानकारों का भी यही कहना है कि बसपा के कमजोर होने के दलित वोट भाजपा को गए हैं, जिससे बीजेपी के प्रत्याशियों ने सपा उम्मीदवारों पर बढ़त बना ली. छोटी जातियों के मतदाताओं का भाजपा की ओर मुड़ना सपा पर भारी पड़ गया.

ऐसी सीटें जहां 2000 हजार के कम अंतर से मिली हार

  • चांदपुर

  • राम नगर

  • इसौली

  • दिबियापुर

  • डोमरियागंज

  • जसराना

  • इटवा

  • गाजीपुर

  • बस्ती सदर

  • बिसौली

Exit mobile version