UP Chunav Results: यूपी में कौन है सबसे गरीब विधायक और कौन सबसे अमीर, देखें विधायकों का रिपोर्ट कार्ड
UP Chunav Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभ चुनाव 2022 में हम करोड़पति विजेता उम्मीदवारों कि बात करे तो 403 में से 366 (91 %) विजेता उम्मीदवार करोड़पति है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विजेता उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति रू 8.06 करोड़ है.
UP Chunav Results 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बाहुबल और धनबल से किसी दल ने परहेज नहीं किया. पार्टियों ने ऐसे लोगों को खुले दिल से टिकट बांटे तो इन्हें जिताकर विधानसभा पहुंचाने में जनता ने भी संकोच नहीं किया. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 विजेता उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभ चुनाव 2022 में हम करोड़पति विजेता उम्मीदवारों कि बात करे तो 403 में से 366 (91 %) विजेता उम्मीदवार करोड़पति है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में विजेता उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति रू 8.06 करोड़ है.
सबसे अमीर विधायक
-
मेरठ से जीतने वाले भाजपा के अमित अग्रवाल सबसे अमीर विधायक हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 148 करोड़ बतायी है.
-
मुरादाबाद रूरल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्द नासिर की संपत्ति 60 करोड़ हैं.
-
जलालपुर विधानसभा सीट से सपा विधायक राकेश पांडेय ने अपनी संपत्ति 59 करोड़ बतायी है.
सबसे कम संपत्ति वाले नवनिर्वाचित विधायक कौन हैं
-
सबसे कम संपत्ति वाले नवनिर्वाचित विधायकों की बात करें तो चित्रकूट से सपा के अनिल कुमार की प्रॉपर्टी सबसे कम है. उनकी कुल संपत्ति 3 लाख 64 हजार 946 रुपये बताई गई है.
-
गोरखपुर की चौरी चौरा सीट से विधायक संजय निषाद के बेटे सरवन कुमार निषाद की संपत्ति भी काफी कम है. उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल प्रॉपर्टी 72 हजार 996 रुपये बताई है.
किस पार्टी में कितने करोड़पति विधायक
-
भाजपा – 255 में से 233 (91%)
-
समाजवादी पार्टी – 111 में से 100 (90 %)
-
अपना दल (सोने लाल ) – 12 में से 9 (75 %)
-
RLD – 8 में से 7 (88 %)
-
सुभसपा के सभी 6 और कांग्रेस के 2 और बसपा का 1 विधायक करोड़पति हैं.