13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP : पिछली बार से ज्यादा बुजुर्ग होगी यूपी की नयी विधानसभा, जानिए कौन है सबसे युवा और सबसे बुजर्ग विधायक

UP Assembly Election Results 2022: सबसे बुजुर्ग विधायकों की बात करे तो आजमगढ़ निजामाबाद से सपा विधायक आलम बंदी हैं, जिनकी उम्न 86 साल है वहीं उनके रामपुर से सपा विधायक नसीर खां का नंबर आता है जिनकी उम्र 85 साल है.

UP Assembly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए विधानसभा के नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की ही सरकार बनेगी. नई विधानसभा में कई चीजें बदली हुई होंगी. कई नए चेहरे नजर आएंगे तो कई पुराने चेहरे फिर से दिखाई देंगे. कई पहली बार विधानसभा में पहुंचे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो आधा दर्जन से भी ज्यादा बार इसके सदस्य रह चुके हैं. बता दें कि पिछले विधानसभा में विधायकों की औसत उम्र 49 साल थी वहीं इस विधानसभा में विधायकों की औसत उम्र 51 साल है.

सबसे बुजुर्ग विधायकों की बात करे तो आजमगढ़ निजामाबाद से सपा विधायक आलम बंदी हैं, जिनकी उम्न 86 साल है वहीं उनके रामपुर से सपा विधायक नसीर खां का नंबर आता है जिनकी उम्र 85 साल है. बदी लगातार पांचवीं बार निजामाबाद सीट से जीते हैं. उनके छवि बेहद ईमानदार नेता की है. नई विधानसभा में विधायकों की औसत उम्र साढ़े 52 साल है. 255 सीटें जीतने वाली भाजपा के विधायकों की औसत उम्र 52.7 साल है। भाजपा के सबसे युवा विधायक योगी सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह हैं. 30 साल के संदीप अलीगढ़ जिले की अतरौली सीट से जीते हैं.

Also Read: UP Chunav: सपा और भाजपा दोनों को AIMIM ने पहुंचाया नुकसान, यूपी में बढ़ गया ओवैसी की पार्टी का वोट

अयोध्या सीट से जीते वेद प्रकाश भाजपा के सबसे बुजुर्ग विधायक हैं. उनकी उम्र 74 साल है। सपा की बात करें तो उसके 111 विधायकों की औसत उम्र 52.6 साल है. नई विधानसभा के सबसे युवा विधायक राहुल राजपूत और अंकित भारतीय होंगे. सपा के टिकट पर जीते इन दोनों विधायकों की उम्र 25 साल है. राहुल हरचंदपुर से जीते हैं तो अंकित सैदपुर विधानसभा सीट से चुने गए हैं. भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर शानदार जीत हासिल हुई है. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. BJP गठबंधन को 273 सीटें मिली हैं. बसपा को एक और कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें