UP Election 2022: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेनका का नाम, वरुण गांधी की एंट्री पर रोक क्यों?

बीजेपी ने ने चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में मेनका गांधी को जगह दी गई है, लेकिन पीलीभीत सांसद वरुण गांधी को लिस्ट में जगह नहीं दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 11:17 AM

UP Election 2022: यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 60.17% मतदान हुआ है. बीजेपी ने अब दूसरे चरण के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में मेनका गांधी को जगह दी गई है, लेकिन कभी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले पीलीभीत सांसद वरुण गांधी को जगह नहीं दी गई है.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में वरुण गांधी का नाम नहीं

दरअसल, चौथे और पांचवें चरण में सु्लतानपुर में वोटिंग होगी. ऐसे में ने वरुण गांधी की मां और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है, लेकिन वरुण गांधी को जगह नहीं मिली, जबकि पीलीभीत के बगल की सीट आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप को पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है.

सरकार के खिलाफ बयानबाजी बनी रोड़ा

बीजेपी के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो सांसद वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करने से पहले पार्टी के दिग्गजों ने मंथन किया था. लेकिन पीलीभीत सांसद लंबे समय से लगातार प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं, यही कारण है कि बीजेपी ने वरुण गांधी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं दी है.

बीजेपी को वोट बैंक के प्रभावित होने का डर

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसानों की नाराजगी हो या फिर योगी सरकार के खिलाफ रोजगार के मुद्दे पर छात्रों का प्रदर्शन, इन सभी मुद्दों पर पीलीभीत सांसद वरुण गांधी समय-समय पर किसानों और छात्रों के समर्थन में सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. बीजेपी को डर है कि कहीं उन्हें स्टार प्रचारक बना दिया गया, और उन्होंने जनसभा के दौरान सरकार के खिलाफ कोई बयान दे दिया तो चुनाव के समय पार्टी का वोट बैंक प्रभावित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version