यूपी सरकार 11 से 17 अगस्त तक मनाएगी ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम, जानें तैयारियों के लिए क्या जारी हुए आदेश?
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्तरां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी एवं थानों आदि में अनिवार्य रूप से झंडा फहराया जाएगा.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देशभक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम को शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम मनाने के आदेश जारी किए गए हैं. हर नागरिक के मन में स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना जगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
Also Read: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3: लखनऊ स्वागत के लिए है तैयार, CM योगी को उम्मीद निवेश होगा 80K करोड़ के पार
इन संस्थानों पर लहराएगा तिरंगा
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, सभी सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्तरां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी एवं थानों आदि में अनिवार्य रूप से झंडा फहराया जाएगा. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस संबंध में सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में यह निर्देश दिए.
Also Read: GBC 3.0: PM मोदी, CM योगी और 107 उद्योगपति स्टार्टर में चखेंगे पनीर टिक्का और मीठे में केसरिया रबड़ी
कमिटी का गठन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि हर जिले में झंडा बनाने के लिए झंडा निर्माण समूह बना लें. इसमें स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स, आईटीआई और अन्य वोकेशनल सेंटर के कारीगरों को शामिल करें. मुख्य सचिव ने कहा कि बैनर, पंफलेट, होर्डिंग्स के जरिए स्थानीय भाषा और बोलियों में कार्यक्रम का प्रचार करवाया जाएगा. हर जिले में कार्यक्रम का प्रचार करवाया जाएगा. हर जिले में जिलाधिकारी की देखरेख में कमिटी का गठन किया जाएगा, जो लक्ष्य को प्राप्त करने का जिम्मा संभालेगी.