CM Yogi In Uttarakhand: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं. योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से वह पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी के लिए रवाना हुए. पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. गुरु को याद करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए.
उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें। pic.twitter.com/1nnaHDLMAg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022
अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज गुरु की मूर्ति का अनावरण करने और अपने स्कूली गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ. मैं 35 साल बाद अपने गुरुओं से मिल पा रहा हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं. इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि गुरु महंत अवेद्यनाथ को वे यहां अंतिम समय में लाना चाहते थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य सही न होने की वजह से वे यहां नहीं आ सके. लेकिन आज वे यहां स्थापित हो गए हैं.
Also Read: Kanpur News: वकीलों की हड़ताल से टली बिकरू कांड की सुनवाई, अब 5 मई को होगी सुनवाई
बता दें कि उत्तरप्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पहुंच रहे हैं. यहां योगी आदित्यनाथ अपनी मां से भी मिलेंगे, दरअसल उन्होंने पांच साल पहले अपनी मां से मुलाकात की थी. योगी आदित्यनाथ 4 मई को अपने पैतृक गांव पंचूर भी जा सकते हैं जो यमकेश्वर ब्लॉक में ही पड़ता है. माना जा रहा है कि चार मई को वह अपने पैतृक गांव में जाकर स्वजन से भेंट कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड में जितनी अच्छी शिक्षा है. जितनी संभावनाएं हैं, उन संभावनाओं को हमें आगे बढ़ाना होगा. यहां का युवा जहां कहीं भी जाएगा, वह अपनी प्रतिभा का लोहा ज़रूर मनवाएगा. हम लोगों ने भी यहीं पर पढ़ा और जाना है.