UP News: योगी आज बलिया में, पूर्व पीएम चंद्रशेखर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, परियोजनाओं की मिलेगी सौगात
सीएम योगी ट्रकों पर लदे इंदू प्रजाति की हरी मिर्च के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर सब्जी व्यापारियों के लिए अपने माल को विदेश में निर्यात करने की राह दिखाएंगे. यह मिर्च उत्पादन सोहांव ब्लाक के 14 किसानों ने किया है.
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस मौके पर वह जिले को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी जननायक चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा के अनावरण के साथ ही करीब 75.19 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही निर्यात के लिए इंदू प्रजाति की मिर्च के ट्रकों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बलिया के बाद मुख्यमंत्री का वाराणसी जाने का कार्यक्रम है.
बलिया से विदेश में सब्जी निर्यात करने की योजना का शुभारम्भ
सीएम योगी ट्रकों पर लदे इंदू प्रजाति की हरी मिर्च के ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर सब्जी व्यापारियों के लिए अपने माल को विदेश में निर्यात करने की राह दिखाएंगे. यह मिर्च उत्पादन सोहांव ब्लाक के 14 किसानों ने किया है. एफपीओ के जरिए किसानों से फसल ली जाएगी और यहां से उसे वाराणसी भेजा जाएगा. इसके बाद एपीडा के माध्यम से ये निर्यात के लिए विदेश भेजी जाएंगी.
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए टूलकिट
अधिकारियों के मुताबिक मिर्च के अलावा केला और सूरन के निर्यात को लेकर भी काम किया जा रहा है. आने वाले समय में अन्य सब्जियों का भी निर्यात किया जाएगा. मुख्यमंत्री 772 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए टूलकिट भी देंगे, यह महिलाएं विधवा-तलाकशुदा और घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, इनमें 10 महिलाओं को मंच पर सीएम के हाथों किट दिया जाएगा.
इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
32.53 करोड़: राजकीय पालिटेक्निक कालेज बिसौली, राजकीय इंटर कालेज अखोप, आइटीआइ सीयर, सीएचसी सहतवार.
8.52 करोड़: ससना बहादुरपुर, भोजपुर, छितौनी पाइप पेयजल योजना, नवीन राजकीय हाईस्कूल, तुर्की व संवरूपुर चिलकहर.
2.65 करोड़: मंगल पांडेय महाविद्यालय में क्लास रूम वैगरह, दूबेछपरा में तालाब सौंदर्यीकरण, पशु चिकित्सालय चिलकहर आवासीय भवन, हेल्थ एटीएम सिकंदरपुर.
4 करोड़: पीएचसी एकवारी, खैराकुटी आश्रम बेल्थरा रोड, जंगली बाबा धाम, पंदह व सहदेश में इंटरलाकिंग रोड का कार्य.
1.17 करोड़ : चांदपुर में इंटरलाकिंग रोड, महतवार, रजमलपुर, रौरा चवर, शहादुदीनपुर में आरओ का निर्माण कार्य.
इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
6.84 करोड़: सीड स्टोर रेवती, दुबहड़, बेरूआरबारी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय रसड़ा में हास्टल, नवीन राजकीय हाईस्कूल संवरूपुर में निर्माण कार्य.
1.88 करोड़: वन स्टाप सेंटर का निर्माण, पब्लिक हेल्थ यूनिट सिकंदंरपुर, उपकेंद्र भवन नगवां, प्रेमचक हनुमानगंज, चाईछपरा बैरिया का निर्माण.
3.37 करोड़: उपकेंद्र भवन मुरारपट्टी, चक्की नौरंगा, बंधुचक, घोरौली और कस्तूरबा गांधी विद्यालय बांसडीह में बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य.
14.18 करोड़: कस्तूरबा गांधी विद्यालय हथौंज, बिगहीं में छात्रावास, शहीद मंगल पांडेय स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण, नगहर व बिसौली में पाइप पेयजल योजना.