UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 199 नये मरीज, नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार

यूपी में गौतमबुद्ध नगर (Noida) में पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में नए और सक्रिय मामलों में पहले पायदान पर है. इसके बाद गाजियाबाद का नंबर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2022 6:05 PM
an image

Lucknow: यूपी में बुधवार को कोरोना के 199 नये मरीज मिले हैं. नये मरीजों को मिलाकर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1641 हो गयी है. इसी दौरान 244 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुये हैं. अब तक कुल 20,50,188 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 90,117 सैंपल की जांच की गयी. इनमें कोरोना संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,16,94,344 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

Also Read: Noida News: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ नोएडा में बच्चों की डायलिसिस की सुविधा शुरू

गौतमबुद्ध नगर (Noida) में पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर प्रदेश में नए और सक्रिय मामलों में पहले पायदान पर है. इसके बाद गाजियाबाद का नंबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे जिलों जहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से किया जाये.

अब तक 31.60 करोड़ डोज टीकाकरण

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. बुधवार शाम तक 31,60,60,503 डोज टीकाकरण किया जा चुका था. इसमें 17,19,29,637 पहली डोज और 14,12,96,272 दूसरी डोज है. बुधवार को प्रदेश में 3,20,480 डोज टीकाकरण किया गया. इसके अलावा अब तक 28,34,594 प्रिकॉशन डोज लगायी जा चुकी हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Exit mobile version