Gorakhpur News: गोरखपुर में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण की जांच में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक 4 साल का मासूम भी शामिल है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 8 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिले में कोरोना संक्रमित केस की कुल संख्या 134 हो गई है, जबकि 19 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
दरअसल, बीते शनिवार को आई रिपोर्ट में कुल 30 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. संक्रमितों में एम्स के दो ,एसएसबी हॉस्पिटल के चार, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के एक-एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. गोरखपुर शहर के शिवपुर, शाहबाजगंज की 88 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा दुर्गाबाड़ी में एक ही परिवार के 2 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें एक 11 साल का नाबालिग भी है.
वहीं बसारतपुर का 17 वर्षीय किशोर और खोराबार की 18 वर्षीय किशोरी भी संक्रमित हुई है. गोरखपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि गोरखपुर में अब तक 67297 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 66287 लोग कोरोना का हराकर स्वास्थ्य हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 3356 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
Also Read: Breaking News: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 544 नये मामले, दो की मौत
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप