UP Corona Update: यूपी में 548 नये कोरोना संक्रमित मिले, नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार
UP में Covid-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते आठ दिन में ही 4500 से ज्यादा केस यूपी में दर्ज किए गए हैं. यदि पूरे जून माह के आंकड़े लिये जाएं तो संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक होगी. वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 3541 हैं.
Lucknow: यूपी में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मरीज मिले हैं. बुधवार को उत्तर प्रदेश में 548 नये केस सामने आये हैं. जबकि 635 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या नये मरीजों से अधिक होने के कारण एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है. अब प्रदेश में 3541 एक्टिव केस बचे हैं. 28 जून को एक्टिव केस संख्या 3634 थी.
11.70 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में मंगलवार को एक दिन में कुल 94,820 सैंपल की जांच की गयी थी. इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 11,70,91,665 सैंपल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 20,62,971 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.
Also Read: Udaipur Case: उदयपुर की घटना को लेकर UP में हाई अलर्ट, उपद्रवियों पर रहेगी, भड़काऊ पोस्ट पर होगा एक्शन
कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण जारी
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. प्रदेश में कल 29 जून को एक दिन में 2,42,537 वैक्सीन की डोज दी गयी हैं. बुधवार शाम तक कुल 34,04,20,425 डोज टीकाकरण किया जा चुका है. इसमें 17,56,07,463 पहली डोज और 16,12,45,072 दूसरी डोज है. कुल 35,67,890 प्रिकॉशन डोज दी गई है.
युवाओं के टीकाकरण में भी आयी तेजी
28 जून तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,34,41,081 और दूसरी डोज 14,29,39,924 दी गयी है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,39,73,478 और दूसरी डोज 1,22,17,751 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 81,63,351 और दूसरी डोज 58,34,251 दी गयी है.
यूपी में कोरोना संक्रमण
तिथि नये केस एक्टिव केस
-
29 जून 548 3541
-
28 जून 526 3634
-
27 जून 450 3765
-
26 जून 575 3653
-
25 जून 590 3607
-
24 जून 627 3536
-
23 जून 636 3423
-
22 जून 682 3257
-
21 जून 487 2935