16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Corona Update Live: वाराणसी में कोरोना संक्रमण का कहर, गंगा आरती में आम लोगों के आने पर लगी रोक

UP Corona Update Live: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार, 10 जनवरी 2022 को कहां मिले कोरोना के नए केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ..

लाइव अपडेट

गंगा आरती में लोगों के आने पर प्रतिबंध

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए काशी में गंगा आरती को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. अब गंगा आरती में आम लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब सात की जगह सिर्फ एक ब्राह्मण सांकेतिक आरती करेंगे. वहीं, विश्वनाथ धाम में कोरोना को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं. शिवलिंग के स्पर्श पर भी रोक लगाई गई है.

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,334 नए मरीज मिले हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है.

बिजनौर में 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बिजनौर में 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को होम क्वारंटीन कर दिया है. शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है.

कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है- सीएम योगी

कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर की तरह खतरनाक नहीं है. सीएम ने लोगों से कोरोना से सतर्क और सावधान रहने की अपील की.

लखनऊ में प्रीकॉशन डोज वैक्सीनेशन अभियान

लखनऊ में आज से फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के कोमोरबिड लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज़ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई.

कोविड की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर सीएम योगी का आदेश

सीएम योगी का आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में एक समय में 50% लोगों की उपस्थिति की व्यवस्था लागू की गई है. निजी क्षेत्र के कार्यालयों में सेवारत कोई कर्मचारी यदि कोविड पॉजिटिव होता है, तो उसे भी न्यूनतम 07 दिनों का वेतन सहित अवकाश अनुमन्य कराया जाएगा.

सीएम योगी ने किया कोविड कमांड सेंटर का दौरा

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया. उन्होंने कहा, हमने लक्ष्य निर्धारित किया है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि 15 जनवरी तक 15 से 17 साल के सभी बच्चों को हम वैक्सीन लगा दें, ये काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

अलीगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के 123 नए संक्रमित

यूपी में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. अलीगढ़ में 24 घंटे में कोरोना के 123 नए संक्रमित मिले. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 461 पहुंची.

वाराणसी में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

वाराणसी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. कक्षा 10 वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल की पढ़ाई ऑनलाइन होगी. बनारस के घाट पर शाम 4 बजे के बाद घूमने और बैठने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें