Lucknow: यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना के 258 नये मामले सामने आए हैं. जबकि 24 घंटे पहले रविवार को नये केस की संख्या 133 थी. एक दिन बाद ही नये संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. जो सरकार के लिये चिंता का विषय है. सोमवार को मिले नये केस के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1390 हो गई है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 73,802 सैंपल की जांच की गई थी. इस तरह अब तक कुल 11,56,53,047 नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं 24 घंटे में 80 लोग और अब तक कुल 20,57,147 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. प्रदेश में कल 13 जून की शाम तक कुल 33,33,57,259 डोज वैक्सीनेशन हो चुका है. इसमें फर्स्ट डोज 17,49,48,363 और सेकेंड डोज 15,50,87,102 है. सोमवार शाम को 6 बजे तक कुल 4,54,732 डोज टीकाकरण किया जा चुका था.