UP Corona Updates: यूपी में कोरोना संक्रमण के 526 नये मामले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3634 हुई
यूपी में कोरोना संक्रमण (Covid-19) के केस बढ़ते जा रहे हैं. रोज नये केस की संख्या बढ़ रही है. इसके चलते एक्टिव केस बढ़कर 3634 हो गए है. हालांकि राहत की बात यह है कि जितने नये केस सामने आये हैं, उससे अधिक 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए हैं.
Corona Case in UP: यूपी में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 526 नये मामले सामने आये हैं. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के कुल 3,634 एक्टिव केस हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 651 मरीज और अब तक कुल 20,62,336 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 91,329 सैंपल की जांच की गयी थी. इस तरह अब तक कुल 11,69,96,856,529 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है. प्रदेश में कल 27 जून, 2022 को एक दिन में 3,57,014 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,34,31,463 तथा दूसरी डोज 14,27,37,918 दी गयी. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,39,63,145 तथा दूसरी डोज 1,21,72,492 दी गयी है.
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को सोमवार तक कुल पहली डोज 81,38,669 तथा दूसरी डोज 57,34,456 दी गयी. सोमवार शाम तक 35,42,652 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार तक कुल मिलाकर 33,97,20,795 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
ऐसे बढ़ा कोरोना संक्रमण
तिथि नये केस एक्टिव केस
-
12 जून 258 1212
-
13 जून 258 1390
-
14 जून 286 1510
-
16 जून 413 1849
-
17 जून 462 2118
-
18 जून 483 2323
-
19 जून 491 2540
-
20 जून 467 2825
-
21 जून 487 2935
-
22 जून 682 3257
-
23 जून 636 3423
-
24 जून 627 3536
-
25 जून 590 3607
-
26 जून 575 3653
-
27 जून 450 3765