Loading election data...

Lockdown 3.0: नौ नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बलिया जिला रेड जोन में तब्दील ,आधा दर्जन से अधिक जगह किए गए सील

लॉकडाउन के 47 वें दिन यूपी के बलिया जिले में कोरोना के मरीज मिलने की शुरुआत हुई थी जो शुक्रवार को बढकर 10 हो गई. जिले में नौ और मरीज मिले हैं. नए मिले सभी मरीज पहले मरीज के साथी हैं जो एक साथ गुजरात के अहमदाबादा से आए थे.10 मरीजों की पुष्टि होने से अब बलिया रेड जोन में आ गया है.

By शशिकांत ओझा | May 15, 2020 4:38 PM
an image

लॉकडाउन के 47 वें दिन यूपी के बलिया जिले में कोरोना के मरीज मिलने की शुरुआत हुई थी जो शुक्रवार को बढकर 10 हो गई. जिले में नौ और मरीज मिले हैं. नए मिले सभी मरीज पहले मरीज के साथी हैं जो एक साथ गुजरात के अहमदाबादा से आए थे.10 मरीजों की पुष्टि होने से अब बलिया रेड जोन में आ गया है.

बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के अनुसार जिले में नौ मरीजों का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. सभी को कोरोना केयर युनिट में लाया जा रहा है. यह जनपद का पहला केस है. पॉजिटिव पाए गए सभी युवक अहमदाबाद से ट्रेन संख्या 09455 से चार मई को जौनपुर पहुंचे थे. वे जौनपुर से बलिया रोडवेज की बस से पांच मई को पहुंचे. जिले में पहुंचने पर सभी को होम क्वारेंटीन किया गया था. जब एक मरीजपॉजिटिव पाया गया तो सभी को क्वारेंटीन सेंटर लाकर उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. आज जिले में नौ लोगों का रिजल्ट पॉजिटिव मिला है.

टाउन एरिया बैरिया सहित आधा दर्जन स्थान हॉटस्पॉट चयनित, किया गया सील :

जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए करोना के मरीज मिलने वाले स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए उन्हें अग्रिम आदेश तक सील करवा दिया है. जिन स्थानों को हॉटस्पॉट चयनित किया गया है उसमें बैरिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बैरिया, ग्राम पंचायत जगदेवा, ग्राम पंचायत चांद दियर शामिल हैं. रेवती थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंसहा, चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारो व दोकटी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबू का डेरा खवासपुर को हॉटस्पॉट चयनित किया गया है.

Exit mobile version