UP News: श्रद्धा हत्याकांड की तरह आजमगढ़ में टुकड़ों में मिला युवती का शव, हाथ-पैर कटे, सिर भी गायब

पुलिस को आजमगढ़ के अहरौला थाना के पश्चिम पट्टी गांव में युवती की टुकड़ों में कटी लाश बरामद हुई है. गांव के पास एक कुएं के अंदर से युवती का शव मिला है, जिसके हाथ-पैर और सिर कटे हुए हैं और सिर्फ धड़ ही मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2022 8:38 AM

Lucknow News: नई दिल्ली में 35 टुकड़ों में श्रद्धा की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से भी युवती के साथ ऐसी ही हैवानियत की खौफनाक तस्वीर सामने आयी है.

पुलिस को आजमगढ़ के अहरौला थाना के पश्चिम पट्टी गांव में युवती की टुकड़ों में कटी लाश बरामद हुई है. गांव के पास एक कुएं के अंदर से युवती का शव मिला है, जिसके हाथ-पैर और सिर कटे हुए हैं और सिर्फ धड़ ही मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पानी में तैर रहा था युवती का सिर कटा शव

अहरौला थाना के दुर्वासा धाम जाने वाले मार्ग पर गौरी का पूरा गांव है. वहां मंगलवार को कुछ लड़के पशुओं को चराने गए थे. कुएं के पास बने चबूतरे पर बैठने के दौरान इन लोगों को दुर्गन्ध महसूस हुई. उन्होंन कुएं के अन्दर झांक कर देखा तो युवती का सिर कटा शव पानी में तैर रहा था. उसके हाथ, पैर अलग-अलग तैर रहे थे.

फॉरेंसिक टीम ने की जांच

इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है. पुलिस के मुताबिक कोशिश की जा रही कि पहले शव की शिनाख्त हो जाए. इससे वारदात की तह तक पहुंचना आसान हो जाएगा. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम जांच पड़ताल में अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है.

अन्य थानों से जुटायी जा रही जानकारी

आशंका जताई जा रही है कि शव को यहां पर ठिकाने लगाया गया है जबकि हत्या कहीं और की गई है. पुलिस पड़ताल में लगी है कि किसी अन्य थाने में कोई अज्ञात युवती के गायब होने की सूचना दर्ज है कि नहीं. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि ये हत्या कब की गई है.

Next Article

Exit mobile version