Bareilly News: बरेली कचहरी हवालात से फरार बदायूं का कैदी चार दिन बाद गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
बरेली कचहरी की सदर हवालात से फरार बदायूं के कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी से पूछताछ चल रही है. इसके बाद दोबारा जेल भेजा जाएगा.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली कचहरी की सदर हवालात से फरार बदायूं के कैदी को 4 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी से पूछताछ चल रही है. इसके बाद दोबारा जेल भेजा जाएगा.
मुकदमे की तारीख पर आने के बाद हो गया था फरार
दरअसल, बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र को पुलिस ने सोमवार को सिरौली थाना क्षेत्र के मनोना गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुंदर सिंह 28 जुलाई को मुकदमे की तारीख पर आया था. पुलिस ने आरोपी को सदर हवालात में बंद किया था. मगर,आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था.
मनोना गांव से हुई गिरफ्तारी
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी के निर्देश पर सिरौली पुलिस ने आरोपी को सिरौली के मनोना गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उसके भागने को लेकर पूछताछ चल रही है.आरोपी के खिलाफ भुता थाने में 363,366, 376 (2), 4(2) 5/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.इसके साथ ही कोतवाली में भी एक मुकदमा दर्ज है.
36 हजार रुपए ठगी में दर्ज हुआ था मामला
शहर की 135 सिविल लाइंस निवासी शिवानी मेहरोत्रा की 30 जुलाई 2022 को शिवानी मेहरोत्रा के बैंक खाते से 36 हजार रुपए ठगों ने निकाल लिए थे. उनको अज्ञात व्यक्ति ने एक मैसेज भेजा. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आवेदिका के खाते से 36,000 रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की.
इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने यह रकम खाते में वापस करवाई है.इसके साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा न करने की सलाह दी.खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने पर तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की बात कही.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद