Basti: युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खेत और कब्रिस्तान में मिले शव, इरफान- इरशाद गिरफ्तार

Basti News: बस्ती में एक लड़के और लड़की की मौत का मामला सामने आया है. मृतक युवक के परिजन हत्या का आरोप लड़की के दो भाइयों पर लगा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस दिन लड़के की हत्या हुई है. उसी दिन लड़के की भी मौत हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2022 2:38 PM

Basti News: बस्ती जिले में एक लड़के और लड़की की मौत का मामला सामने आया है. मृतक युवक के परिजन हत्या का आरोप लड़की के दो भाइयों पर लगा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि जिस दिन लड़के की हत्या हुई है. उसी दिन लड़की की भी मौत हुई है. लड़की के भाइयों ने आनन-फानन में लड़की का शव दफन कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने लड़की का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक दिन हुई युवक-युवती की मौत

प्रथम दृष्टया पुलिस ऑनर किलिंग का केस मानकर जांच कर रही है. लड़का और लड़की अलग-अलग धर्म के हैं. लड़के की लाश गन्ने के खेत में मिली है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि उसी दिन युवती का शव भी कब्रिस्तान में दफन किया गया था, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी गांव में पहुंच गए और लड़की के शव को रात में ही कब्र से निकलवाया है.

गांव के ही इरशाद का ट्रैक्टर चलाता था युवक

दरअसल, मृतक युवक बस्ती जिले के पड़रिया थाना क्षेत्र के चेतसिंह गांव का रहने वाला था, जिसकी उम्र 28 वर्ष है. वह गांव के ही इरशाद का ट्रैक्टर चलाता था और इसी दौरान इरशाद की बहन अमीना खातून से उसकी मुलाकात हुई और धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई. बताया जा रहा है कि इरशाद ने कई बार उसे अपनी बहन अमीना से मिलने से मना किया लेकिन लड़का (अंकित) नहीं मानता था.

मृतक अंकित की मां ने पूरी जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने बताया है कि मृतक लड़की अमीना खातून के दो भाई हैं. उन दोनों ने ही उनके लड़के की हत्या की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे उनके बेटे अंकित के फोन पर इरशाद का कॉल आया था. इरशाद ने उसे अपने घर बुलाया था. अंकित की मां ने जब रात में अंकित को फोन किया तो उसका फोन का रिंग बजा लेकिन फोन नहीं उठा. जिसके बाद करीब 12 बजे अंकित की मां ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुलिस इरशाद के घर गई और उससे पूछताछ की, लेकिन इरशाद नें पुलिस को कुछ भी नहीं बताया. गांव वालों ने इरशाद की बहन की मौत और शव को चुपचाप दफनाने की बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस आरोपितों के घर पहुंची. पुलिस ने इरशाद और उसके भाई से उसकी बहन की मौत के बारे में और उसके कारण के बारे में पूछताछ की जिसके बाद दोनों भाई घबराने लगे. पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया और उनकी निशानदेही पर कब्रिस्तान में पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया.

घटना की जानकारी होने पर डीआईजी आरके भारद्वाज और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतिका अमीना खातून की लाश को कब्र से बाहर निकलवाया. जिसके बाद उसकी लाश को और अंकित की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

फिलहाल, मृतक अंकित की मां की तहरीर पर मृतक युवती की दोनों भाइयों समेत तीन लोगों पर पुलिस ने हत्या,साक्ष्य मिटाने,एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मृतक युवती की दोनों भाइयों इरफान और इरशाद को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में ऑनर किलिंग के नजरिए से जांच कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अंकित तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. अंकित का बड़ा भाई मजदूरी करता है और अंकित इरफान और इरशाद के घर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. वहीं अंकित का छोटा भाई घर पर ही रहता है. मृतक लड़की अमीना खातून दो बहनों में बड़ी थी और वह बीए की छात्रा थी उसके दो भाई इरफान और इरशाद हैं, जोकि हत्या के आरोपी माने जा रहे हैं.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version