Agra News: आगरा में फास्ट फूड विक्रेता की हत्या, सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से हुई मौत, जांच जारी

आगरा में एक फास्ट फूड विक्रेता की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का घर में लहूलहुान अवस्था में शव बरमाद किया गया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 2:35 PM

Agra News: ताजनगरी के थाना छत्ता क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई. वृद्ध का शव उसके घर में मिला,जोकि किराए पर रहता था. मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिससे पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि वृद्ध के सिर पर पीछे से किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल जारी है.

लहूलुहान स्थिति में कमरे में मिला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छत्ता क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित एक कमरे में 62 वर्षीय अशोक जैन का शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि अशोक जैन जीवनी मंडी के गधापाड़ा में फास्ट फूड का ठेल लगाया करते थे, और पटेल नगर में किराए का कमरा लेकर अकेले रहा करते थे. सोमवार को जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक ने उनकी कमरे में प्रवेश किया. मकान मालिक ने देखा कि अशोक जैन का फर्श पर लहूलुहान स्थिति में शव पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.

फिरोजाबाद क्षेत्र का रहने वाला है मृतक

अशोक जैन के भाई प्रकाश चंद जैन ने बताया कि उनके भाई जिनकी उम्र 62 वर्ष है. वह पटेल नगर के इस कमरे में किराए पर रहते थे. और फास्टफूड का ठेल लगाया करते थे. वह आसपास ज्यादा किसी से बातचीत भी नहीं करते थे. वहीं उनका कहना है कि एक महिला उनके पास आया करती थी और घर पर खाना बनाया करती थी. उनके भाई मूल रूप से फिरोजाबाद क्षेत्र के फरिहा के रहने वाले हैं.

हत्या की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उनका कहना है कि वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही अशोक जैन का किन-किन लोगों से मिलना था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version