Bareilly News: बहेड़ी को सांप्रदायिक दंगे की आग में झुलसाने की कोशिश, मामूली बात पर भिड़े दो समुदाय,कई घायल
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के जाम सांवत गांव में दो समुदायों के बीच मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. इसमें जमकर लाठी-डंडे, सरिया के साथ ही पथराव हुआ. दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हैं. पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के बाद से बहेड़ी को बार-बार संप्रदायिक दंगे की आग में झोंकने की कोशिश चल रही है. इस बार कस्बे के बजाय थाना क्षेत्र के जाम सांवत गांव में दो समुदायों के बीच मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. इसमें जमकर लाठी-डंडे, सरिया के साथ ही पथराव हुआ. दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हैं. एक पक्ष ने महिलाओं से छेड़छाड़, तो दूसरे पक्ष ने आरोपों को झूठा बताते हुए हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
दोनों समुदाय के लोगों पर मामला दर्ज
दरअसल, इससे पहले दूसरे समुदाय के लोगों ने होली खेलकर लौट रहे कुछ युवाओं के साथ मारपीट की थी. मगर, पुलिस ने दोनों समुदाय के खुराफाती लोगों पर कार्रवाई कर मामले को शान्त कर दिया था, लेकिन इस बार बहेड़ी के जाम सावंत गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में लाठी-डंडे, सरिया चले. इसके साथ ही पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. मगर, अब सांप्रदायिक दंगे का रूप देने की कोशिश की गई है. पुलिस ने दोनों समुदाय की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सियासी दलों से जुड़े लोग बिगड़ना चाहते हैं माहौल
जाम सावंत गांव में भी सियासी दलों से जुड़े लोग माहौल खराब करना चाहते हैं. इसीलिए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी कुछ दिन के लिए रोक लगा दी है.जिससे गांव में शांति कायम हो सके.
महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप
महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप एक समुदाय के घायलों ने महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसमें आकाश, आशीष समेत कई घायल हुए हैं. इनका कहना है कि, गांव में रहने वाले पड़ोसी अक्सर उनकी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और फब्तियां कसते हैं. सोमवार रात रफीक, आरिफ, आसिफ अपने घर की दूसरी मंजिल पर चढ़कर उनके घर की महिलाओं की ओर अश्लील इशारे कर रहे थे. उनकी हरकतों से तंग आकर महिलाओं ने विरोध किया, तो आरोपियों ने तलवार सरिया और लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुसकर हमला किया. मारपीट के साथ ही कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Also Read: बरेली में PM मोदी की फ़ोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
घायल बोला, आरोप झूठे
दूसरे समुदाय के घायल रफीक की ओर से भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़ित ने छेड़छाड़ का आरोप झूठा बताया. इसके साथ ही उसने घर के लोगों पर जानलेवा हमला और गाली गलौज, मारपीट की रिपोर्ट लिखाई है. गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स लगाया गया.इसके साथ ही गांव में बाहरी लोगों के घुसने पर रोक लगा दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बरेली के एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि, बहेड़ी के गांव में पथराव और वबाल की बात सामने आई है. रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच की जा रही है. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद