Agra News: आगरा में खनन माफिया के हौसले बुलंद, SDM की गाड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, तलाश जारी
आगरा में खनन माफियाओं के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. थाना खेरागढ़ क्षेत्र में खनन माफिया ने एसडीएम अनुज नेहरा के ऊपर ट्रेक्टर तक चढ़ाने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.
Agra News: आगरा में खनन माफिया की गाड़ी रोकना एसडीएम और उनके साथ मौजूद पुलिस को महंगा पड़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि बेखौफ खनन माफिया ने एसडीएम अनुज नेहरा के ऊपर ट्रेक्टर तक चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि, बाद में पुलिस ने खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. घटना थाना खेरागढ़ क्षेत्र की है.
अतिक्रमण हटाने गईं एसडीएम पर अटैक का प्रयास
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासन के आदेश पर खेरागढ़ एसडीएम बाजार में लगे अतिक्रमण को हटवा रही थीं. इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली वहां से निकला, जिस पर खनन किया हुआ माल लोड था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर रोकने की बजाय एसडीएम की गाड़ी पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए. उसके बाद खनन माफिया तेज गति से अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गया.
चालक का साथी गिरफ्तार
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने चालक के साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी सड़क पर ही जमकर पिटाई करना शुरू कर दी. वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस कार्रवाई की घटना वीडियो में कैद हो गई. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read: Agra News: ताजमहल की मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए CISF ने चार युवकों को पकड़ा, हैदराबाद से आए थे आगरा
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत