Loading election data...

Mathura: गोवर्धन मेले में गिरोह की एंट्री, पुलिस के हाथ लगा मोबाइल चोरी करने वाला गैंग, किया बड़ा खुलासा

मुड़िया पूर्णिमा के मेले में श्रद्धालुओं के मोबाइल और पर्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मथुरा पुलिस ने गिरोह के पास से करीब 54 मोबाइल बरामद किए हैं. यह गिरोह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल गायब करने का काम करता था. वहीं पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 10:28 AM

Mathura News: गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पूर्णिमा के मेले में तमाम असामाजिक तत्व श्रद्धालुओं के मोबाइल और पर्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं. मथुरा पुलिस ने ऐसे ही एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. मथुरा पुलिस ने गिरोह के पास से करीब 54 मोबाइल बरामद किए हैं. यह गिरोह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल गायब करने का काम करता था. वहीं पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें धर्म नगरी मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में मुड़िया पूर्णिमा का मेला करीब 2 साल बाद शुरू हुआ है. ऐसे में मेले में इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं द्वारा भगवान गोवर्धन के दर्शन और परिक्रमा की जा रही है. ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए थे जो लोगों के पर्स मोबाइल व कीमती चीजों पर अपना हाथ साफ करते थे. ऐसे लोगों की संभावना को देखते हुए मथुरा पुलिस ने पहले से ही सतर्कता बरत रखी थी.

गोवर्धन क्षेत्र में चल रहे मेले में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने सादा वर्दी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया था. इसके अलावा एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम के पुलिसकर्मी भी मेले में पूर्ण रूप से नजर बनाए हुए थे. पुलिस की मुस्तैदी से रविवार की देर शाम को थाना गोवर्धन पुलिस, एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. और बताया जा रहा है कि यह सभी मैनपुरी के रहने वाले हैं जो मेले में मोबाइल चोरी करते थे.

पुलिस ने बताया कि रविवार को गोवर्धन कस्बे के पास जमुनाबता बंबा के पास से 7 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपने नाम जैकी पुत्र वीरेंद्र कंजर, राहुल पुत्र कमलेश, जितेंद्र पुत्र विनोद, अमित पुत्र दयाशंकर, देवा पुत्र विनोद, गौरव पुत्र रामअवतार निवासी विहार कॉलोनी करहल मैनपुरी व गौरव पुत्र खेमराज निवासी मोहल्ला कोठी जसवंतनगर इटावा बताया है.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह के पास से अलग-अलग कंपनियों के 54 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया है कि इन सभी बरामद मोबाइलों की कीमत करीब ₹8 लाख है. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि इस गैंग के सदस्य भी श्रद्धालुओं के साथ परिक्रमा लगाते हैं. और मंदिर में दर्शन कर रहे श्रद्धालु के पास से व पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से मोबाइल चोरी करते थे.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version