Agra News: आगरा के चांदी कारोबारी ने बहादुरी दिखाकर अपने साथ लूट करने वाले दो बदमाशों में से एक को पकड़ लिया. हालांकि, चांदी कारोबारी इस संघर्ष में घायल हो गए. वहीं उनके पुत्र को भी बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह भी घायल हो गया. लेकिन चांदी कारोबारी ने बदमाश को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वहां लोग इकट्ठे नहीं हो गए. वहीं बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल लुटेरे और पिता पुत्र को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के मधु नगर के रहने वाले चांदी कारोबारी नीरज अपने घर से ही चांदी का व्यापार करते हैं, और अक्सर व्यापार के सिलसिले में ग्वालियर जाते रहते हैं. बुधवार सुबह को नीरज अपने बेटे के साथ कार से 11 बजे घर से निकले और शाम को व्यापारियों से पैसा लेने के बाद वह वापस आगरा आ रहे थे. इसी दौरान मुरैना में अंबाह बाईपास पर दो बाइक सवारों ने व्यापारी की कार को ओवरटेक कर रोक लिया, जिसके बाद एक बदमाश कार के पास आया और कार का शीशा खुलवाकर व्यापारी के बेटे आर्यन को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया. बेटे को गोली लगते ही व्यापारी नीरज घबरा गए और कार से बाहर निकल आए.
नीरज ने हिम्मत दिखाते हुए एक कार में से हॉकी निकाली और बदमाश को पीटने लगे जिससे एक बदमाश नीचे गिर गया. इसी दौरान दूसरे बदमाश ने नीरज को गोली मार दी, जिससे नीरज भी घायल हो गए, लेकिन घायल होने के बावजूद नीरज और उनके पुत्र आर्यन ने हिम्मत नहीं छोड़ी और बदमाश से भिड़ गए वहीं मारपीट देख तमाम लोग मौके पर एकत्रित हो गए, लेकिन दूसरा बदमाश मौका पाकर वहां से फरार हो गया और नीरज जैन की 25 किलोग्राम चांदी और ढाई लाख रुपए लूटकर ले गया.
घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और पुलिस ने घायल पिता पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मारपीट में घायल हुए लुटेरे को भी पुलिस ने उसी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां पर तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.
मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि सर्राफा कारोबारी पिता पुत्र को गोली मारकर लूट कर भागने वाले दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है, और जो बदमाश पकड़ा गया है उसका नाम छोटू शर्मा है, जिसके खिलाफ जानलेवा हमला, लूट और डकैती में मुकदमा दर्ज है. पुलिस की टीमें लगातार छोटू के दूसरे साथी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत