Loading election data...

Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस के हाथ लगे दो पहिया वाहन चोर, 8 गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

अलीगढ़, हाथरस और मथुरा से दो पहिया वाहन चुराने वाले गैंग को अलीगढ़ की इगलास पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने 8 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं, जिनसे लूट की 7 मोटर साईकिल, नगदी और अवैध असलहा बरामद किए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2022 7:14 PM
an image

Aligarh News: प्रदेश में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार लुटेरों की धरपकड़ कर रही है. इस क्रम में जनपद अलीगढ़, हाथरस और मथुरा से दो पहिया वाहन चुराने वाले गैंग को अलीगढ़ की इगलास पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने 8 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं, जिनसे लूट की 7 मोटर साईकिल, नगदी और अवैध असलहा बरामद किए.

पुलिस के हाथ लगे 8 शातिर चोर

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत एसपीआरए शुभम पटेल के निर्देशन और सीओ इगलास अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में थाना इगलास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुरसान तिराहा इगलास मथुरा रोड़ से 8 अभियुक्त गिरफ्तार कर अन्तर्जनपदीय दो पहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने रोकी उर्फ रोकेश उर्फ राकेश, हरवीर उर्फ गेन्डा, रवि, अभिषेक, रिषु, भरत उर्फ राघव, रामेश्वर उर्फ रामू, लोकेश को गिरफ्तार किया. गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है.

चोरों के पास से लाखों का सामान बरामद

पुलिस ने गैंग से लूट की 7 मोटर साइकिल, 2 अवैध तमंचे 315 बोर के, 4 जिन्दा कारतूस, लूट के 12670 रुपये बरामद किए. बरामद मोटर साईकिलें थाना मुरसान जिला हाथरस, थाना राया जिला मथुरा, थाना खैर और इगलास जनपद अलीगढ़ से चोरी हुईं थीं.

लूट और चोरी की घटनाओं में अवैध हथियारों का इस्तेमाल

आरोपियों ने जनपद मथुरा, हाथरस, अलीगढ के थाना राया, थाना महावन, थाना मुरसान, थाना चंदपा, थाना खैर, थाना लोधा और थाना इगलास की विभिन्न लूट चोरी की घटनाएं स्वीकारी हैं. चोर अवैध हथियारों से आने-जाने वाले व्यक्तियों को डरा धमकाकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

यह गैंग अर्न्तजनपदीय गैंग हैं, जो मोटर साईकिल सवारों को चिन्हित कर घटना को अंजाम देते थे. अकेले मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के आगे मोटर साईकिल लगाकर, रोककर लूट लेते थे. एकांत में खड़ी मोटर साईकिलों की चोरी करते थे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version