Agra News: पुलिस ने धरे शातिर ATM चोर, हर बार पैसे चोरी करने में होते थे असफल, प्लान बनाकर की गिरफ्तारी
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एटीएम चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
Agra News: ताजनगरी में पुलिस की सक्रिया का असर दिखने लगा है. आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस को इसी मुस्तैदी की वजह से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एटीएम से छेड़छाड़ करने और चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है. यह शातिर बदमाश जिले में अब तक कई सारे एटीएम के साथ तोड़फोड़ कर चुके हैं. लेकिन अभी तक यह एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए हैं.
पुलिस के हाथ लगे तीनों बदमाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना हरीपर्वत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में हरीपर्वत पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम कई दिनों से कुछ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इसमें सफलता प्राप्त करते हुए कल्लू, राकिब और रिहान नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद
पुलिस के अनुसार, यह तीनों बदमाश कुछ दिन पहले सिकंदरा के करकुंज रोड पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास भी कर चुके हैं. इसी के साथ ही उन्होंने अन्य घटनाओं को भी कबूल किया है, और इनके पास से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है.
Also Read: Agra News: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा कैंटर, सिपाही की हालत गंभीर, पत्नी और पुत्र की दर्दनाक मौत
सुनसान जगह पर एटीएम को बनाते हैं निशाना
थाना हरी पर्वत प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि, यह गैंग रात को सुनसान जगह पर स्थित एटीएम मशीन को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं. कई बार रोने एटीएम मशीन लूटने की कोशिश की लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते यह लोग घटना कार्य करने में सफल नहीं हुए
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत