Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की रिछा नगर पंचायत में स्थित एक निजी पॉलिटेक्निक के हॉस्टल के कमरे में एक छात्र का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. एकलौते पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. हालांकि, पुलिस की प्राथमिक जांच में जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात सामने आई है.
पीलीभीत जनपद के बीसलपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी अंकुर मिश्रा (22 वर्ष) का शव रविवार को बरेली के रिछा स्थित डीएसआर पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल के एक कमरे में जमीन पर मिला है.पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक की मां अलका ने बताया कि अंकुर उसकी दो बेटियों में अकेला बेटा था.
मृतक अंकुर मिश्रा डीएसआर कॉलेज में पॉलिटेक्निक तृतीय वर्ष का छात्र था. हॉस्टल के एक कमरे में रहता था. उसकी बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. सुबह होने पर जब उसका कमरा नहीं खुला, तो हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन को जानकारी दी. पॉलिटेक्निक प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया. कमरे में अंकुर मिश्रा का शव जमीन पर पड़ा मिला. जमीन पर ही अंकुर ने मृत्यु से पहले उल्टियां की थी. घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी गई. वह तुरंत मौके पर पहुंचे. घर वालों ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने को लेकर भी जांच कर रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद