19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: पुलिस की नाक के नीचे से महिला के जेवरात ले उड़े शातिर ठग, काम नहीं आई विभाग की सतर्कता

वाराणसी में बेखौफ घूम रहे शातिर चोर जमकर लूटपाट मचा रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन दर्शन-पूजन कर लौट रही वृद्ध महिला को उच्चकों ने निशाना बना दिया. शातिर खुद को पुलिस वाला बताकर गहने उतरवा के फरार हो गए.

Varanasi News: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की तत्परता की पोल उस वक्त खुल गई, जब देवी मंदिरों के आस-पास पुलिस के मुस्तैदी का दावा किया जा रहा था. शहर में बेखौफ घूम रहे शातिर चोर जमकर लूटपाट मचा रहे हैं. ताजा मामला नवरात्रि के पहले ही दिन का है, जब दर्शन-पूजन कर लौट रही वृद्ध महिला को उच्चकों ने निशाना बना दिया. शातिर खुद को पुलिस वाला बताकर गहने उतरवा के फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शातिरों की तलाश शुरू कर दी है.

खुद को पुलिस वाला बताकर ले उड़े गहने

दरअसल, वाराणसी के टकटकपुर निवासी महिला गीता देवी अपने पति आशु दा के साथ दर्शन पूजन के लिए श्रीनगर कॉलोनी के गेट पर नव दुर्गा मंदिर में दर्शन गई थीं. मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वृद्ध महिला अपने घर वापस लौट रही थी. अर्दली बाजार के पास 3 लोगों ने वृद्ध महिला को रोककर कहा कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया है. हम पुलिस वाले हैं आप यह सोने का सामान पहन कर क्यों घूम रही हैं.

महिला को इस तरह किया गुमराह

शातिर ने वृद्ध महिला को पागल बनाते हुए कहा कि यहां पर अगल-बगल चोर उचक्के घूम रहे हैं. अपने सारे जेवर उतार के इस कागज की पुड़िया में रख दें और घर जाकर पहन लीजिएगा. वृद्ध महिला गीता देवी ने उचक्कों की बातो में आकर कंगन अंगूठी उतार के कागज में रख दिए. उसी दौरान उचक्कों ने उनको बातों में उलझाकर कागज की पुड़िया बदल दी.

पुड़िया खोली तो उड़े होश

वृद्ध महिला ने जब कुछ दूर आगे जाने पर कागज की पुड़िया को खोलकर देखा तो उस में टूटे हुए प्लास्टिक के कंगन थे. ये देख वृद्ध महिला चिल्लाते हुए उस गली के पास वापस आई, लेकिन उचक्के फरार हो चुके थे. इस पूरे प्रकरण के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठने लगा है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, आज पहले नवरात्रि पर सभी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. पुलिस अगर क्षेत्रों में भ्रमण करती रहती तो ये घटना घटित नहीं होती. देर शाम सीएम का भी काशी आगमन है, सीएम के आगमन से पहले वृद्ध महिला के साथ की घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है, इस पूरे प्रकरण में अर्दली बाजार चौकी प्रभारी तरुण कश्यप ने बताया कि महिला से तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही उच्चकों की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें