Loading election data...

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश संग अंजलि की हुई शादी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के बेटे की शादी हो गयी. उपमुख्यमंत्री के बेटे की शादी रायबरेली में हुई. बारात कौशांबी से आयी . वहीं डिप्टी सीएम बेटे के शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ से आये. शादी समारोह के दौरान कई प्रमुख नेता और अधिकारी वहां मौजूद थे. जबकि आम लोगों को शादी में एंट्री की अनुमति नहीं थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 2:57 PM
an image

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के बेटे की शादी हो गयी. उपमुख्यमंत्री के बेटे की शादी रायबरेली में हुई. बारात कौशांबी से आयी . वहीं डिप्टी सीएम बेटे के शादी में शामिल होने के लिए लखनऊ से आये. शादी समारोह के दौरान कई प्रमुख नेता और अधिकारी वहां मौजूद थे. जबकि आम लोगों को शादी में एंट्री की अनुमति नहीं थी.

विवाह के दौरान कोरोना के गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया गया और बेहद ही सादगीपूर्ण तरीके से शादी संपन्न हुई . कोरोना के कारण उप मुख्यमंत्री के कई रिश्तेदार भी शादी में शामिल नहीं हो सके.

केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश की शादी पिछवारा के रहने वाले हरि शंकर मौर्य के साथ हुई. बारात पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से बारात का स्वागत किया गया. फिर पूरे विधि-विधाने के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. योगेश की शादी अंजलि से हुई है. अंजलि ने गणित से बीएससी और बीएड किया है. शादी के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे. विवाह के मंडप से जनावासा जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड्स लगाये गये थे. पंडाल को चारों तरफ से घेर कर बनाया गया था.

Also Read: गांव और वार्ड को कोरोना मुक्त करने पर मिलेगा इनाम, यूपी की योगी सरकार ने किया ऐलान

शादी को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने गांव के कीचड़ और गड्ढों में मिट्टी डालकर भराई कर दी थी. विभाग के कर्मचारी गांव की साफ सफाई में लगे हुए थे. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की थी.

Posted By : Pawan Singh

Exit mobile version