Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. यूपी में होने वाले सात चरणों के मतदान का 10 फरवरी को पहला चरण है. इस चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर लोग वोट डाले जाएंगे. इनमें से 9 वीआईपी सीट हैं. इन विधानसभा सीट पर सबसे रोचक है जाट समुदाय का वोट. इन सीट पर मतदाताओं का रूख 2022 के चुनाव की हवा किधर बह रही है, उजागर कर सकता है.
दरअसल, किसान आंदोलन की आंधी में इस क्षेत्र के किसानों के मन में भाजपा के प्रति नाराजगी बनी हुई है. भाजपा की ओर से इनकी नाराजगी को दूर करने का काफी प्रयास किया जा रहा है. पहले चरण के चुनाव में कैराना, बागपत, सरधना, हस्तिनापुर, लोनी, साहिबाबाद और नोएडा विधानसभा हॉट सीट में शुमार हैं. भाजपा के शीर्ष नेता भी इन विधानसभा क्षेत्रों में काफी मशक्कत कर चुके हैं. मगर उनकी सारी कवायदों का क्या असर होगा, यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा. पहले चरण के चुनाव में मृगांका सिंह, सुरेश राणा, संगीत सोम, पंकज सिंह, पंखुड़ी पाठक, अवतार सिंह भड़ाना, संदीप सिंह, श्रीकांत शर्मा और बेबी रानी मौर्य जैसे बड़े चेहरे मैदान में उतरे हुए हैं. ऐसे में इन बड़े नामों की विधानसभा सीट कैराना, सरधना, नोएडा, जेवर, अतरौली, मथुरा और आगरा रूरल के परिणामों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव में इस बार क्या-क्या इंतजाम किए गए पहली बार, पढ़ें खास रिपोर्ट
नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, दौलाना, हापुड़, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह विधानसभा सीट.
Also Read: UP Chunav Candidate List: पहले चरण में 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार, यहां पढ़ें किस सीट से कौन हैं कैंडिडेट?
-
मृगांका सिंह (बीजेपी) – कैराना
-
सुरेश राणा (बीजेपी) – थानाभवन
-
संगीत सोम (बीजेपी) – सरधना
-
पंकज सिंह (बीजेपी) – नोएडा
-
पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस) – नोएडा
-
अवतार सिंह भड़ाना (आरएलडी) – जेवर
-
संदीप सिंह (बीजेपी) – अतरौली
-
श्रीकांत शर्मा (बीजेपी) – मथुरा
-
बेबी रानी मौर्या (बीजेपी) – आगरा रूरल