AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी (आप/AAP) ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों की नौंवी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने सभी प्रत्याशियों को बधाई भी दे दी है. इस सूची में यूपी की तीन सीट पर अपने उम्मीदवारों को बदला है. इनमें बहराइच के बल्हा, कौशांबी के चैल और मिर्जापुर की मजहवां सीट पर उम्मीदवारों का नाम बदला गया है.
बता दें कि आप ने यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अभी तक पार्टी 353 प्रत्याशियों की घोषणा भी कर चुकी है. आप सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. ‘आप’ ने यूपी की तीन विधानसभा में अपने उम्मीदवारों को बदला है. इनमें बहराइच के बल्हा से डॉ प्रियंका किशोर, कौशांबी की चैल से अजय सिंह पटेल और मिर्जापुर के मजहवां से शेषधर दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है.
-
अमेठी की जगदीशपुर सीट से तिलकराज
-
बहराइच के कैसरगंज से मोहम्मद सलमान
-
बहराइच की महसी से बुद्धराम पटेल
-
बहराइच की मटेरा सीट से अतीकुर्रहमान
-
बाराबंकी के दरियाबाद से मुकेश प्रताप सिंह
-
बाराबंकी के हैदरगढ़ से शिवानी
-
गोंडा से अजय कुमार प्रभाकर
-
गोंडा के तरबगंज से जसवंत सिंह
-
प्रयागराज के करछाना से जगन्नाथ पटेल
-
सुल्तानपुर सदर से बृजेश सिंह
बिहार और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भी कोरोना संक्रमित वोटर्स के लिए कई ऐलान किए हैं. कोरोना संक्रमित या कोरेंटिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी. कोरोना संक्रमित, संदिग्ध या कोरेंटिन में रहने वाले मरीज के लिए आयोग की टीम पहुंचेगी. इस दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. इस सुविधा को कोरोना संक्रमित और 80 साल या उससे अधिक उम्र के वोटर्स को मिलेगी. दिव्यांगों को भी पोस्टल बैलेट देने की सुविधा का चुनाव आयोग ने ऐलान किया गया है.