Lucknow News: विवादित बयान देना हो या केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जुबानी प्रहार, दोनों ही मामलों में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने यूपी हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 में एक शनिवार को तड़का लगाते हुए भाजपा सरकार पर एक नया आरोप लगा दिया है.
आप सांसद संजय सिंह प्रदेश में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. वे आए दिन कोई न कोई बयान देकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर देते हैं. शनिवार को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगती है. उन्होंने कहा, ‘देश में कहीं भी चुनाव हो भाजपा सरकार पाकिस्तान के नाम पर ब्लैकमेल करती है. यूपी में चुनाव हो तो पाकिस्तान का नाम लेकर डराती है.’ उन्होंने यह भी कहा कि विकास के मुद्दे पर भाजपा सरकार कुछ बोलती नहीं है. बस, पाकिस्तान का नाम लेकर सबको डराती रहती है. उन्होंने कहा कि चाहे गोवा का चुनाव हो या मणिपुर का. भाजपा सरकार के पास विकास कार्य गिनाने के बजाय सिर्फ पाकिस्तान के नाम पर लोगों को डराने की ही राजनीति रहती है.
प्रदेश में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करने के साथ ही युवाओं को रोजगार की गारंटी देने के नाम पर चुनावी मैदान में उतरी आप के यूपी चुनाव प्रभारी संजय सिंह का दावा है कि प्रदेश में केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदेश में अभियान के रूप में चल रहा है. इसे आम आदमी का भरपूर साथ मिल रहा है. लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं. इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं.