Lucknow News: उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 में हर रोज नए समीकरण बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन किया था. अब उनको एक पूर्व स्कूल टीचर ने चुनौती देने का ऐलान कर दिया है. बड़ी बात तो यह है कि उन्होंने करहल से चुनाव लड़ रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी चुनौती देने का मन बनाया है.
बता दें कि उन स्कूल टीचर का नाम है विजय सिंह. उन्होंने इंडिया टुडे से सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है, ‘हां, मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. मैं गोरखपुर शहर सीट से 9 फरवरी को नामांकन करूंगा.’ गोरखपुर शहर सीट से नामांकन रने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है और यहां 3 मार्च को मतदान है. यहां यह जानना जरूरी है कि विजय सिंह एंटी करप्शन एक्टिविस्ट हैं. बड़ी बात तो यह है कि उन्होंने करहल से चुनाव लड़ रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी चुनौती देने का मन बनाया है.
गौरतलब है कि विजय सिंह एंटी करप्शन एक्टिविस्ट हैं. वे मुजफ्फरनगर में 26 साल से धरने पर बैठे हैं. उनकी काफी लंबे समय से यही मांग है कि हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके बैठे भूमाफिया के खिलाफ एक्शन लिया जाए. उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और जियोग्राफी में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने बीएड की पढ़ाई की. विजय सिंह साल 1996 में मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट के पास ही धरने पर बैठे हैं. इस संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों से गुहार लगाई. मगर उन्हें न्याय नहीं मिला था. हाल ही में कैराना में रैली करने पहुंचे सीएम योगी से मिलने की कोशिश की थी. मगर उन्हें मंजूरी नहीं मिली. उन्होंने मीडिया से यह भी कहा है कि बीते 26 साल से हो रहे संघर्ष में उन्होंने करीब 600-700 बीघा जमीन जिलाधिकारियों के मदद से कब्जामुक्त कराई है.