UP Election 2022: आगरा प्रशासन ने पूरी की नामांकन की तैयारी, प्रत्याशी इन बातों का रखें ध्यान
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार यानी आज सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आगरा प्रशासन ने गुरुवार शाम तक नामांकन की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार यानी आज सुबह 11 बजे से पर्चे जमा होना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में प्रशासन ने गुरुवार शाम तक नामांकन की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया. नामांकन की यह प्रक्रिया 21 जनवरी तक अनवरत चलेगी. आगरा में 9 विधानसभा क्षेत्र है जिसके लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए हैं. पुलिस प्रशासन की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है.
कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं होगा वाहनों का प्रवेश
नामांकन करने वालों के साथ वाहनों का प्रवेश कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं होगा. साथ ही नामांकन प्रत्याशी के साथ दो व्यक्ति ही कक्ष के अंदर प्रवेश कर सकेंगे. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था भी की गई. चुनाव आयोग ने इस बार प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख तय की है. जिसकी निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने लेखा प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक की तैनाती भी कर दी है.
आगरा में कब होंगे विधानसभा चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु सिंह के मुताबिक, प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में 2 लोगों के प्रवेश की अनुमति है. बैरिकेडिंग से 100 मीटर दूर वाहन खड़े होंगे, सभी मजिस्ट्रेट आरो एवं एआरओ ड्यूटी पर लगाए गए हैं. शुक्रवार सुबह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 27 जनवरी को नाम वापसी की जाएगी. जिले में 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगा.
Also Read: UP Election 2022: पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों के लिए अधिसूचना आज, नामांकन को लेकर गाइडलाइन जारी
गाइडलाइन का होगा सख्ती से पालन
मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक पुलिस तैनात रहेगी. नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. कलेक्ट्रेट परिसर में हथियार लाने और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है. एसएसपी सुधीर कुमार के अनुसार, नामांकन के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइन और कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन कराया जाएगा. कोरोना के चलते प्रत्याशियों के जुलूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत