असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब पर सपा प्रमुख अखिलेश को क्यों घेरा? बोले- बेटियों के बाल देखना चाह रहे विरोधी
संभल विधानसभा क्षेत्र से एआइएमआइएम प्रत्याशी मुशीर खां तरीन के समर्थन में नगर के मुहल्ला दीपा सराय में जनसभा का शनिवार को आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा...
Asduddin Owaisi Sambhal Visit: यूपी विधानसभा चुनाव में अब कर्नाटक का हिजाब विवाद पूरी तरह पैठ बना चुका है. शनिवार को संभल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ऑल इंडिया मुस्लिमीन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM/एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से सवाल पूछा, ‘हमारी बेटियों के बाल देखने के लिए हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. अखिलेश यादव इस मसले पर चुप क्यों हैं?’
Live:- बैरिस्टर @asadowaisi उत्तर प्रदेश के संभल, विधानसभा में अवाम को संबोधित कर रहे हैं ।संभल विधानसभा की अवाम से गुज़ारिश है कि मजलिस के हक़ में पतंग के निशान पर अपना वोट देकर मजलिस को क़ामयाब बनाए ।#UttarPradeshElection2022 https://t.co/amCMMhKIoh
— AIMIM (@aimim_national) February 12, 2022
‘संभल में सपा के एक नेता ने कब्रिस्तान पर भी कब्जा कर लिया’
जानकारी के मुताबिक, संभल विधानसभा क्षेत्र से एआइएमआइएम प्रत्याशी मुशीर खां तरीन के समर्थन में नगर के मुहल्ला दीपा सराय में जनसभा का शनिवार को आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘सपा के एक नेता ने कब्रिस्तान पर भी कब्जा कर लिया है. मैं अब हर दो माह में एक बार दीपा सराय में आकर आपके बीच बैठूंगा और आपकी समस्या सुनूंगा.’
‘बेटियों को हिजाब पहनने से नहीं रोक सकता’
उनसे जब स्थानीय मीडिया ने कर्नाटक के हिजाब मसले पर कहा, ‘जब अखिलेश यादव से हिजाब प्रकरण में एक पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने कहा मुझे आवाज नहीं आ रही है. सपा मुखिया के सपनों में भगवान श्रीकृष्ण आकर मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे हैं लेकिन मेरे सपने में गरीब लोग आते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोई भी हमारी बेटियों को हिजाब पहनने से नहीं रोक सकता. कर्नाटक की बेटी ने मुझे हिम्मत दिलाई है. अब मैं उस हिम्मत के सहारे ही आपकी लड़ाई लड़ रहा हूं.’