UP Election 2022: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार की ‘स्वतंत्रता’ पर उठाए सवाल, पूछा…

पुलिस की लगातार पूछताछ में हमलावरों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी लॉ ग्रैजुएट हैं. दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी की है. इस संबंध में शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा...

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 2:47 PM

Attack On Owaisi: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे सोची-समझी साजिश करार दिया है. ओवैसी की कार पर फायिरंग की घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं, पुलिस की लगातार पूछताछ में हमलावरों ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी लॉ ग्रैजुएट हैं. दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी की है. इस संबंध में शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच करें. आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच को लेकर एनएसए लगाया. इस मामले में भी न्याय दो, यूपी की जनता को पता चल जाएगा कि आप स्वतंत्र हैं. अगर यह कट्टरता कायम रहती है तो इसे आतंकवाद और सांप्रदायिकता में बदला जा सकता है.’

वहीं, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामीस्वामी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही ओवैसी सांसद की हत्या करना चाहेंगे. ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं. अंतर यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए एक ही है. हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से.’

यह है मामला

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. बता दें कि बीते गुरुवार को असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर दावा किया था कि आज छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. बताया जा रहा है कि जब ओवैसी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे और छिजारसी टोल प्लाज पर पहुंचे थे, तभी उनके काफिले पर फायरिंग हुई. बता दें कि ओवैसी ने खुद दावा किया है कि जब वह दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे, तब उनकी कार पर तीन-चार राउंड फायरिंग हुई है. बाद में सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि भी हुई थी.