UP Election 2022: अखिलेश बोले- सपा की साइकिल में एक पहिया लोहिया और दूसरा बाबा साहब अंबेडकर के नाम का

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और रालोद की सरकार बनने पर अलीगढ़ के व्यापार का विकास करने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के नॉमिनेशन पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता इस बार उन्हें हरा देगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 2:05 PM

Aligarh News: सपा और रालोद के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस वाली ‘साइकिल’ शनिवार को अलीगढ़ पहुंची. इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश ने स्थानीय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के साथ ही कहा कि सपा की साइकिल के दो पहियों में एक लाहियाजी का है और दूसरा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का. उन्होंने अलीगढ़ के लोगों से भरोसा जताया कि गठबंधन सरकार बनने पर उद्योग को बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद देंगे.


‘मां गंगा नदी में मिल रही काली नदी’

उन्होंने कहा कि कन्नौज में जाकर काली नदी बन चुकी यमुना मां गंगा में मिल जाती हैं. इन्होंने मां गंगा की सफाई के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि इन दोनों पर न जाने कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके राज में माफिया वगैरह भाजपा की शरण में आकर छुपे हुए हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन की सरककार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. इसके लिए यदि कोई फंड भी बनाना पड़ा तो उसे बनाएंगे.

‘कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन’

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले झूठ बोलने में बहुत आगे हैं. जो जितना बड़ा नेता वह उतना बड़ा झूठा है. डबल इंजन की सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हिरासत में मरने वालों के मामलों में यूपी देश में नंबर वन है. मानवाधिकार की ओर से सबसे ज्यादा नोटिस प्रदेश की बाबा सरकार को दिया गया है. उन्होंने इसी के साथ हाथरस और बुलंदशहर कांड का जिक्र करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया.

Next Article

Exit mobile version