UP Chunav 2022: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- करहल में कमल खिला दो सपा का यूपी से सूपड़ा साफ हो जाएगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने करहल में कहा कि यहां की भूमि को नमन करने के साथ कहा कि करहल में कमल खिलाकर पूरी यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को भी अपने प्रचार के लिए परेशान कर रहे हैं अखिलेश यादव.
Amit Shah in Karhal Assembly: गुरुवार को सपा और भाजपा की ओर से करहल में प्रचार का सुपरप्लान बनाया गया है. वीआईपी विधानसभा सीट बन चुकी करहल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सपा का घेराव कर रहे हैं. उन्होंने यहां की भूमि को नमन करने के साथ कहा कि करहल में कमल खिलाकर पूरी यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को भी अपने प्रचार के लिए परेशान कर रहे हैं अखिलेश यादव.
Akhilesh used to say that there will be a bloodbath if Article 370 will be revoked but not even a pebble was thrown once it was revoked: Union Home Minister Amit Shah at a public rally in Shikohabad#UttarPradeshElections2022 #UttarPradeshElections pic.twitter.com/aCD2W6I142
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 17, 2022
जनसभा में अमित शाह ने कहा, ‘पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बन रही है, आप एक बार फिर जिता दीजिए. उन्होंने कहा कि हम ने गरीब कल्याण के लिए कई काम किए. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये गरीब पिछड़ों की सरकार है. मोदी जी ने योगी जी को भेजा और घर-घर योजनाएं पहुंचीं.’ उन्होंने कहा कि अखिलेश कहते थे कि धारा 370 हटेगी तो खूनखराबा होगा लेकिन एक बार कंकड़ भी नहीं फेंका गया. उन्होंने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के लिए जनता से कहा कि बदलाव की बयार लाना हो तो भाजपा को वोट दें.
‘क्या सपा-बसपा इतना किसी के लिए कर सकती थीं?’
अमित शाह ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 130 करोड़ लोगों को टीका लगाने का काम किया है. उनका जीवन सुरक्षित किया है. कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो अनाज प्रति माह मुफ्त दिया. मुख्यमंत्री योगी ने तेल, दाल, नमक देने का किया. गरीबों को जमीन और घर देने का काम किया है तो सिर्फ भाजपा की सरकार ने किया है. किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिया है. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या सपा-बसपा इतना किसी के लिए कर सकती थीं?