Mahoba News: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बसपा कैंडिडेट विनोद कुमार राजपूत पर बड़ी कार्रवाई की है. रोडशो में मंजूरी से अधिक भीड़ व काफिला लेकर चलने के कारण उनकी लाइसेंसी राइफल व काफिले में चल रहे आठ वाहन को सीज कर दिया गया है. हालांकि, प्रत्याशी विनोद का कहना है कि यह सब भाजपा उम्मीदवार के इशारे पर किया गया है.
Also Read: Ravidas Jayanti: बसपा सुप्रीमो मायावती का आरोप- भदोही का नाम संत रविदास जिला रखा था लेकिन सपा ने बदल दिया
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की ओर से जीत की पुरजोर कोशिश की जा रही है. हर बार से यह चुनाव काफी अलग है. चुनाव प्रचार के लिए चुनाव आयोग ने कुछ कड़े इंतजाम किए हैं. आयोग की सख्ती के बाद भी कई जगहों पर नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं. इसी क्रम में यूपी के महोबा जनपद की चरखारी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार विनोद कुमार राजपूत पर कार्रवाई की गई है.
Also Read: कानपुर: CM योगी का जबर पंच वाला तंज- भाजपा के एक हाथ में विकास की छड़ी और दूसरे में बुलडोजर की स्टीयरिंग
स्थानीय मीडिया को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिकचरखारी सीट से बसपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल गाड़ियों की अधिक संख्या होने पर काफिले को पुलिस ने रोक दिया. यही नहीं जांच में एक गाड़ी में असलहा भी मिल गया. पूछताछ करने पर बताया गया कि हथियार लाइसेंसी है. पुलिस ने रायफल जब्त कर विनोद राजपूत के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आठ वाहनों को भी सीज कर दिया है. हालांकि, बसपा प्रत्याशी विनोद कुमार राजपूत का कहना है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है. उनका यह आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के इशारे पर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर यह कार्रवाई की जा रही है.