Lucknow News: सोशल मीडिया में एक खबर वायरल हुई कि नामांकन के लिए जा रहे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर एक युवक ने हमले का प्रयास किया है. इसके बाद तो यह खबर सनसनी बन गई. मगर पुलिस ने इस पूरे मामले का तुरंत ही खुलासा कर दिया है.
इस संबंध में पुलिस की ओर से बयान दिया गया कि मीडिया में चल रही हमले की खबर पूरी तरह से निराधार है. 26 वर्षीय हिमांशु दूबे नाम का लड़का सल्फास की गोली लेकर मंत्री के पास पहुंच गया था. उसका आरोप था कि मंत्री ने उसका काम नहीं किया था. पुलिस ने इस संबंध में भ्रामक खबर का पूरी तरह से खंडन कर दिया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह प्रयागराज (पश्चिमी) विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. वे गुरुवार को धूमनगंज इलाके के मुंडेरा में स्थित चुनाव कार्यालय नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. उसी वक्त भीड़ में से एक युवक ने उनपर ब्लेड से हमला करने की कोशिश की. उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हमला करने वाले युवक को दबोच लिया. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
जानकारी के मुताबिक, उसे भीड़ से बचाते हुए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि मीडिया में चल रही हमले की खबर पूरी तरह से निराधार है. 26 वर्षीय हिमांशु दूबे नाम का लड़का सल्फास की गोली लेकर मंत्री के पास पहुंच गया था. उसका आरोप था कि मंत्री ने उसका काम नहीं किया था. पुलिस ने इस संबंध में भ्रामक खबर का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. सिद्धार्थनाथ सिंह भाजपा से इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी हैं. उन्होंने 2017 में भी यहीं से चुनाव जीता था. वह प्रदेश सरकार में प्रवक्ता भी हैं. गुरुवार को जब वह नामांकन के लिए जा रहे थे तभी हमले की यह घटना सामने आई. फिलहाल हमलावर पुलिस के कब्जे में है.