UP Election 2022: BJP के ‘गुमशुदा की तलाश’ पोस्टर पर SP का पलटवार- महाराज जी कहां हो लापता?
सपा के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने बीजेपी के पोस्टर पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किए. आशीष यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुमशुदा बता दिया.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं. अभी चुनाव होने में कुछ महीने हैं. लेकिन, सियासी जंग जारी हो गई है. सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की खूब खबर ली जा रही है. इसी बीच बीजेपी के सपा मुखिया अखिलेश यादव पर किए गए हमले का समाजवादी पार्टी ने भी जवाब दिया है. सपा नेता ने पूछ लिया है महाराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) कहां गायब हो गए हैं?
Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कर दी भविष्यवाणी, चाचा शिवपाल और सपा के बीच गठबंधन तय…
सपा के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने बीजेपी के पोस्टर पर जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किए. आशीष यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुमशुदा बता दिया. उनके ट्वीट में लिखा गया है- सीएम योगी आदित्यनाथ गुमशुदा हो गए हैं. काम के नाम पर सपा के कामों का फीता काटना और नाम बदलना रह गया है. उन्होंने आगे लिखा है मुख्यमंत्री ने अपने दायित्वों को नकार दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की पीड़ित जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है.
https://twitter.com/aashishsy/status/1448680599347073032
बीजेपी ने पहले अखिलेश यादव पर पोस्टर जारी करके तंज कसे थे. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी पोस्टर में लिखा था- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दिनभर एसी में बैठकर ट्विटर की चिड़िया उड़ाते रहते हैं. बीजेपी ने अखिलेश यादव पर अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से गायब रहने का आरोप भी लगाया था. इसी ट्वीट के जवाब में सपा के मीडिया कंसल्टेंट आशीष यादव ने सीएम योगी पर तंज कस दिया.
गुमशुदा की तलाश…
नाम:- अखिलेश यादव
संसदीय क्षेत्र:- आजमगढ़नोट:- आज ही इन्हें ट्विटर पर 'रामनवमी' की शुभकामनाएं देते पाया गया था। कोई जानकारी मिलने पर… pic.twitter.com/3Bc1bpiDPd
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 14, 2021
बताते चलें अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सियासी सरगर्मी अभी से ही बढ़ गई है. अमूमन सभी पार्टियां पोस्टर जारी करके अपनी सफलता बता रही हैं तो विपक्षियों पर हमले भी कर रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच पोस्टर वार दिख रहा है. बीजेपी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमले करती है. सपा खेमे से सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा जाता है.