Lucknow News: करहल में हुई कथित हिंसक घटना पर भाजपा के यूपी चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में बुधवार को आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि मंगलवार की देर रात में करहल में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला किया गया था. इसके लेकर स्थानीय राजनीति चर्म पर है. करहल से ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है.
Lucknow | Union Minister Anurag Thakur and other BJP leaders submit a complaint to Election Commission in view of an alleged attack against Union Minister SP Singh Baghel- BJP's candidate against Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav from the Karhal assembly constituency pic.twitter.com/Vukfzm8fAr
— ANI (@ANI) February 16, 2022
बता दें कि केंद्र सरकार में राज्यमंत्री और मैनपुरी की करहल विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर चुनाव प्रचार के दौरान पथराव कर दिया गया. जिससे काफिले में मौजूद कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन किसी के भी पथराव में जख्मी होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल व आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस हमले पर समाजवादी पार्टी को ट्वीट कर घेरा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी गांव पैरार शाहपुर से वोट मांगने के बाद गांव कबरई होते हुए जब अतीकुल्ला पुर गांव आए, तो उसी समय गांव के लोगों ने भाजपा की गाड़ियां देखकर धूल मिट्टी फेंकना शुरू कर दिया. जिसके बाद अचानक से पत्थरबाजी भी शुरू हो गई. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस हमले पर समाजवादी पार्टी को जमकर घेरा उन्होंने कहा ‘श्री अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है.