17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022: उरई में जेपी नड्डा का सपा-बसपा पर बयान- वे काम नहीं गिनाते, करते हैं मकान पर कब्जा

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने बुंदेलखंड के बारे में भी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘बुंदेलखंड में पानी की बहुत बड़ी समस्या रही है. लगभग 44,605 करोड़ रुपये के खर्च पर केन-बेतवा प्रोजेक्ट को स्वीकृति इस बजट में दी गई है. 1,400 करोड़ रुपये 2022-23 में ही खर्च होंगे.’

JP Nadda Orai Visit: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के सभी स्टार प्रचारक यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा उरई पहुंचे. वहां उन्होंने कहा, ‘क्या कभी सपा-बसपा ने कोई काम गिनाएं हैं.वो आपको गिनाएंगे कि मैंने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया, मैंने उसके मकान पर कब्जा कर लिया.’

उन्होंने कहा, ‘हां, अगर वे बनवाएंगे तो जेल बनवा सकते हैं क्योंकि उनके अधिकतर मित्र तो वहीं रहते हैं. सारे राजनीतिक दल आजकल आपके पास आकर कहते हैं कि मैं ये करूंगा, वो करूंगा. ये अकेली भाजपा है जो कहती है कि हमने ये किया है, जो कहा था वो किया है और जो कहा है वो करेंगे.’ उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बीते 5 वर्षों में पुराने बकाए सहित 1.5 लाख करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान किया है. पिछली सीजन का भी लगभग पूरा भुगतान हो चुका है. इस सीजन के बकाए का भी भुगतान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अफवाहों की राजनीति करने वाले ये वही दल हैं. वही नेता हैं जिनकी सरकारों ने यूपी की करीब दो दर्जन से ज्यादा चीनी मिलों में ताले लगा दिए. उन्होंने करारा प्रहार करते हुए कहा, ‘सपा औऱ गुंडागर्दी पर्यायवाची हैं. जहां सपा है, वहां गुंडागर्दी है. सपा के शासन में माफियाराज रहा, अपहरण उद्योग बन गया था. आज योगी सरकार में क्राइम, लूट, दुराचार जैसी घटनाओं पर काफी कमी आई है.’

उन्होंने इस अवसर बुंदेलखंड के बारे में भी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘बुंदेलखंड में पानी की बहुत बड़ी समस्या रही है. इसके निराकरण के लिए लगभग 44,605 करोड़ रुपये के खर्च पर केन-बेतवा प्रोजेक्ट को स्वीकृति इस बजट में दी गई है. 1,400 करोड़ रुपये 2022-23 में ही खर्च होंगे और यहां 9.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी.’

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले तक माताओं-बहनों को घर से बाहर निकलने में डर लगता था, सामान्य व्यक्ति का जीना मुश्किल हो गया था. आज उसी यूपी में विकास की नई कहानियां लिखी जा रही है, एक के बाद एक विकास कार्य हो रहे हैं. 2014 में उत्तर प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज थे, आज उत्तर प्रदेश में देश में सबसे ज्यादा 59 मेडिकल कॉलेज हैं. उन्होंने कहा, ‘आज भाजपा का नेता हो, कार्यकर्ता हो, पंच हो, सरपंच हो, विधान परिषद का सदस्य हो वो सब आज चुनाव के समय छाती ठोक कर कहते हैं कि ये रहा हमारा रिपोर्ट कार्ड इसके आधार पर हमें वोट दो. बाकी सारी पार्टियां कहती हैं कि हम ये करेंगे, हम ये करने वाले हैं.’

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel