UP: नंगे पांव घूमकर वोट मांगने वाले BJP विधायक भूपेश चौबे का नया ‘ड्रामा’, वोटिंग तक पत्नी से रहेंगे दूर

यूपी में हो रहे चुनाव में एक से बढ़कर एक नाटकीय पल देखने को मिल रहे हैं. कभी कोई नेता रोना-पीटना मचा रहा है तो कोई को जनता के चरणों में लोटा जा रहा है. सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में भाजपा विधायक भूपेश चौबे तो सबसे एक कदम आगे आ गए. उन्होंने चुनाव सम्पन्न न होने तक पत्नी को भी दूरी बनाने की कसम खाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2022 6:29 PM

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज स्थित एक निजी होटल परिसर में मंगलवार को भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में सदर विधायक भूपेश चौबे ने मंच पर कान पकड़कर उठक-बैठक करने लगे. वे जनता से माफी मांग रहे थे. उन्हें मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने भी समझाने की कोशिश की मगर वे अपनी रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पाए. वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने मंच से ही कसम खा ली कि जब तक चुनाव समाप्त नहीं हो जाता वे भोजन, चप्पल व पत्नी से दूरी बनाए रखेंगे.

अहम बात तो यह है कि भाजपा विधायक भूपेश सिंह बीते कई दिनों से यानी जबसे चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है वे नंगे पांव ही लोगों से वोट मांग रहे हैं. वे तरह-तरह के स्टंट आजमा रहे हैं. वे लोगों के राह चलते हाथ जोड़ रहे हैं. इसी क्रम में वे बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम में मंच पर ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे. उन्हें लोगों ने मना किया तो भी वे नहीं माने. वे लगातार कान पकड़े रहे. उन्होंने भोजन, चप्पल और पत्नी से दूर रहने की कसम खाने के साथ ही लोगों से उनसे हुई हर गलती के लिए माफी मांगी. हालांकि, विपक्षी दल इस वीडियो को उनके विरोध में ही आजमाने लगे हैं.

बीजेपी विधायक भूपेश सिंह का यह वीडियो बुधवार को अचानक ही वायरल हो गया. हालांकि, इस विषय पर उनका कोई जवाब नहीं आया है. वे फिलहाल अपने संकल्प का पालन करने की कसम खा चुके हैं. यूपी के रण में चौथे चरण के मतदान में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीअ पर मतदान हुआ है. सोनभद्र में सातवें यानी अंतिम चरण के मतदान के तहत 7 मार्च को मतदान किया जाएगा. यानी विधायक महोदय को अभी अपनी कसम पर कायम रहने में कई दिनों की परीक्षा देनी है. हालांकि, उनके इन स्टंट से जनता के मन और मत पर क्या प्रभाव पड़ेेेेगा, यह तो 10 मार्च को आने वाले परिणाम में ही पता चल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version