Loading election data...

UP Election 2022: यूपी चुनाव में इस बार क्या-क्या इंतजाम किए गए पहली बार, पढ़ें खास रिपोर्ट

UP Election 2022: कोरोना के खतरे के बीच हो रहे उत्तर प्रदेश में पहले चरण विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन आयोग ने कई ऐसे ऐलान किए हैं, जोकि इससे पहले नहीं किए गए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 8:34 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान होगा. कोरोना के खतरे के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कई ऐसे ऐलान किए हैं, जोकि इससे पहले नहीं किए गए थे. कोरोना को देखते हुए चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशन्स की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. स्वच्छ मतदान के लिए 900 पर्यवेक्षक निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे.

प्रत्येक बूथ पर सिर्फ 1250 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे

इस बार सभी बूथों पर कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा. प्रत्येक बूथ पर सिर्फ 1250 मतदाता ही वोट डाल सकेंगे. सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे. महिला मतदाताओं के लिए खास मतदान केंद्र तैयार किए जाएंगे. चुनाव में मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है.

पहली बार मतदाताओं को चुनाव नियमों की पर्ची

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, पहली बार मतदाताओं को चुनाव नियमों की पर्ची दी जाएगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए ‘सुविधा ऐप’ पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी गई है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी भी गलत गतिविधि के लिए सी-विजिल (Cvigil) एप पर शिकायत दर्ज की जाएगी. इस ऐप के जरिए चुनाव में धांधली के अलावा आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी भी दे सकते हैं. प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के दौरान घर-घर 20 लोगों के साथ प्रचार करने की इजाजत रहेगी.

Also Read: UP Chunav 2022 LIVE Updates: पहले फेज के मतदान के लिए 11 जिलों की 58 सीट तैयार, अब मतदाताओं का इंतजार
“Know Your Candidate” लॉन्च किया गया है

इस बार चुनाव में know your candidate ऐप भी लॉन्च किया गया है. यह ऐप चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी के लिए है. ऐप के जरिए मतदाता कुछ ही देर में अपने विधानसभा उम्मीदवार की कुंडली का पता लगा सकते हैं. ऐप पर उम्मीदवार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

9879 नए पोलिंग बूथ और बनाए गए हैं

इस बार कोरोना संक्रमण और आने-जाने की परेशानी को देखते हुए दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिग बूथ पर नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा दी गई. इस बार प्रदेश में 9879 नए पोलिंग बूथ और बनाए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version