BSP Chief Mayawati Amroha: यूपी के अमरोहा जिले में शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली हुई. इसमें उन्होंने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालते हुए सपा और भाजपा की सरकार पर करारा प्रहार किया. इस मौके पर उन्होंने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए अपने सांसद रहते हुए बिजनौर दंगे के दौरान की गई मदद की याद दिलाई.
अमरोहा में जोया के गांव जोई में स्थित मैदान में प्रस्तावित मायावती के कार्यक्रम के लिए खराब मौसम के बावजूद बसपाई जुटे रहे. पुलिस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे. मायावती ने रैली के दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर भी दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने धर्म के आधार पर नफरत फैलाने पर भी निशाना साधा. गरीबों और मजदूरों के हित में कार्यक्रम को बीजेपी सरकार की ओर से पूरा नहीं किए जाने की बात भी कही. उन्होंने आरक्षण का कोटा नहीं पूरा करने को लेकर भी राज्य सरकार को पक्षपाती कहा.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को अमरोहा की जनता के बीच पहुंचीं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगों के लिए पहले की समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है. उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग इस बात को कभी न भूलें.
इस अवसर पर उन्होंने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए अपने सांसद रहते हुए बिजनौर दंगे के दौरान की गई मदद की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि सपा ने बीएसपी सरकार की तमाम अच्छी कोशिशों को खत्म कर दिया. जिले का नाम दोबारा बदल दिया. दंगों में पीड़ितों को सहारा नहीं दिया और जातिवादी मानसिकता की झलक दिखाई. मायावती ने मतदाताओं से उन्हें सबक सिखाने की अपील की.