UP Chunav: अंबेडकरनगर में मायावती बोलीं- वोट के लिए कांग्रेस सिर्फ नाटक कर रही, दलित विरोधी है SP-BJP
पूर्व सीएम मायावती ने दावा किया कि बसपा ने अपने टिकट वितरण में सर्वसमाज को प्राथमिकता देने का काम किया है. कहा कि यहां की जनता कांग्रेस, सपा, भाजपा और दूसरे दलों को वोट न दें.
Mayawati Ambedkarnagar Visit: बहुजन समाज पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले अंबेडकरनगर में बसपा प्रमुख मायावती चुनाव प्रचार कर रही हैं. उन्होंने जनता से दावा किया कि बसपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि बसपा ने अपने टिकट वितरण में सर्वसमाज को प्राथमिकता देने का काम किया है. पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि यहां की जनता कांग्रेस, सपा, भाजपा और दूसरे दलों को वोट न दें.
सपा पर किया करारा प्रहार
रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा के शासन काल में भदोही को जिला मुख्यालय बनाकर इसका नाम संत रविदास जिला किया गया था. मगर सपा सरकार में इसको भदोही कर दिया गया था. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद भी पुराना नाम नहीं दिया गया. यह संत रविदास की अनदेखी करना है. ऐसे में यह बात साफ है कि दोनों ही दलों को रविदास जी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि जातिवाद और राजनीतिक दुश्मनी के कारण नाम बदला गया था. बीजेपी सरकार में आज के दिन होने वाली छुट्टी को भी कैलेंडर से हटा दिया गया है.
‘दलितों से ये दल सिर्फ स्वार्थ के लिए जुड़े’
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, भाजपा और कांग्रेस पार्टी वोट के लिए स्वार्थ की राजनीति करती हैं. उनकी पार्टी के स्थापना से पहले यह दल केवल स्वार्थ के लिए जुड़े हुए थे. अब भी केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं लेकिन बीएसपी के नेतृत्व में इस समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीएसपी और बीजेपी के लोग जन्मदिन के दिन उनके जन्मस्थली पर जाकर तरह-तरह के नाटक करते हैं.