19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: मैनपुरी की करहल में सीएम योगी बोले- अब कोई दंगा करता है तो उसकी भरपाई भी कर रहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने करहल में कहा कि सपा और बसपा की गुंडागर्दी खत्म हो गई है. पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, दंगे होते थे. अब दंगा नहीं होता. कोई कोशिश करता है तो उसका पोस्टर चौराहों पर लग जाता है. अब उस दंगे में होने वाले नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से की जाती है.

CM Yogi Adityanath Karhal Visit: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अब ऐसे मुकाम पर आ गया है जब सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार को शीर्ष स्तर तक ले जा चुके हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को वीआईपी सीट में शुमार मैनपुरी की करहल में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे.

‘मैनपुरी भारत की ऋषि परंपरा से जुड़ी है’

उन्होंने कहा, ‘इस बार ध्यान रखना कि मैनपुरी की चारों सीट भाजपा जीते. जो उत्‍तर प्रदेश देश को नेतृत्व देता था, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों ने इसकी ऐसी दुर्गति कर दी थी कि इसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा हो गया था. अब जो दंगा करते हैं वे उसके नुकसान की भरपाई भी करते हैं.’ उन्होंने कहा कि मैनपुरी भारत की ऋषि परंपरा से जुड़ी है. उन्होंने महाराजा तेज सिंह को नमन करते हुए सपा और कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. उन्‍होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है. सपा और बसपा की गुंडागर्दी खत्म हो गई है. पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, दंगे होते थे. अब दंगा नहीं होता. कोई कोशिश करता है तो उसका पोस्टर चौराहों पर लग जाता है. अब उस दंगे में होने वाले नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से की जाती है.

Also Read: UP Chunav 2022: यादव, सैनी, कुर्मी और लोध वोटर्स हैं तीसरे चरण में ‘गेमचेंजर’, सपा-भाजपा की कड़ी परीक्षा
‘भाजपा बिना भेदभाव के करती है काम’

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अखिलेश यादव की सरकार बनी थी तो पहला काम प्रभु श्रीराम के मंदिर पर हमला करने वाले आतंकियों को छोड़ने का काम किया था. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने किसानों का ऋण माफ किया. कोरोना काल में फ्री में दवा, उपचार और वैक्सीन फ्री में दी. लोगों को मुफ्त राशन दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित के हिसाब से बिना भेदभाव से काम करती है.

Also Read: Ravidas Jayanti 2022: तीसरे चरण के मतदान से पहले काशी पहुंचे सीएम योगी, रविदास मंदिर में टेका मत्था
3rd Charan: अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव

तीसरे चरण में प्रदेश के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव होने हैं. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले मैनपुरी, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद और हाथरस शामिल हैं. यहां पर 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध क्षेत्र में कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले हैं. इन 6 जिलों में 27 विधानसभा सीटें हैं. बुंदेलखंड इलाके में झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और जालौन जिले में भी मतदान होना है. बुंदलेखंड के पांचों जिलों में 13 विधानसभा सीट हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: अयोध्या में जेपी नड्डा का हिंदुत्व कार्ड, सपा से पूछा- अयोध्या कांड में किसकी थी सरकार?
3rd Charan: 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. तीसरे चरण के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी. इस कारण शुक्रवार यानी 18 फरवरी की शाम 6 बजे इन विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें