Loading election data...

UP Chunav 2022: पीलीभीत में CM योगी बोले- उन्होंने दर्जनों आतंकितों की पैरवी की, BJP करेगी यूपी सुरक्षित

भाजपा की सरकार में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसा इसीलिए संभव हो सका क्योंकि पीलीभीत की चारों विधानसभा सीट पर भाजपा को जिताया था. इसीलिए देश और प्रदेश को सुरक्षित करने के लिए भाजपा को ही वोट दें.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2022 12:22 PM

CM Yogi Adityanath Pilibhit Visit: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीलीभीत की पूरनपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले की सरकार ने दर्जनों आतंकियों की पैरवी की थी. भाजपा की सरकार में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसा इसीलिए संभव हो सका क्योंकि पीलीभीत की चारों विधानसभा सीट पर भाजपा को जिताया था. इसीलिए देश और प्रदेश को सुरक्षित करने के लिए भाजपा को ही वोट दें.


‘अब कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था. कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था. उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा हुआ और न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न. उन्होंने आगे कहा कि पांच साल पहले पूरनपुर और प्रदेश में क्या होता था, यह किसी से छिपा नहीं है. मगर अब कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया है. विकास के पथ पर हमारा पीलीभीत बढ़ रहा है. पीलीभीत को मेडिकल कॉलेज मिल रहा है. पिछली सरकारों में अन्नदाता आत्महत्या करता था. किसान भूख से मरता था. व्यापारी तबाह था. नौजवान बेरोजगार था. मगर अब यूपी की सूरत बदल रही है.

Next Article

Exit mobile version