CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: छठे चरण के चुनाव के सिलसिले में सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दौरा कर रहे हैं. वे इस बीच गोरखपुर के पिपराइच में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि दलबदलू नेताओं पर भरोसा करना बेकार है. वे अवसरवादी होते हैं. उन्होंने कहा कि अब छठे चरण में जनता भाजपा के लिए जीत का छक्का लगाते हुए मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का चौतरफा विकास कार्य भाजपा की सरकार में हुआ है.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath गोरखपुर के पिपराइच विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए..#पूर्वांचल_में_कमल https://t.co/3VymGAHjyX
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 28, 2022
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि पहले ईद-बकरीद पर बिजली आती थी और होली-दीपावली पर बत्ती गुल हो जाती थी. उन्होंने यह दावा किया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकारी योजनाएं शत प्रतिशत लोगों के घर-घर पहुंच रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि 10 मार्च के बाद भी भाजपा का बुलडोजर माफिया पर चलता रहेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था. कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था. अब ऐसे हालात नहीं हैं.
सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले यूपी में सिर्फ एक उत्सव सैफई में होता था. अब बम-बम भोले का उदघोष करते हुए कांवरिये निकलते हैं. वहीं, इलाहाबाद में कुंभ, काशी में दीपोत्सव और मथुरा में बृज की होली का आयोजन होता है. उत्तर प्रदेश में अब हर तीसरे दिन दंगे नहीं होते हैं. कर्फ्यू नहीं लगते हैं. गरीब जनकल्याण योजना के धन की अब लूट नहीं मचती है. कोरोना की रोकथाम और प्रबंधन के मॉडल की पूरे देश में सराहना हुई. सबको नि:शुल्क वैक्सीन लगाई गई. यही वजह है कि कोरोना की तीसरी लहर से तमाम देश भयभीत हैं, वही उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर आई और चली भी गई.
उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा हुआ और न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न. अब कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अन्नदाता आत्महत्या करता था. किसान भूख से मरता था. व्यापारी तबाह था. नौजवान बेरोजगार था. मगर अब यूपी की सूरत बदल रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है कि भाजपा को मजबूत करके प्रदेश को एक मजबूत और दमदार सरकार देने की ओर मतदान करें.