UP Election: वाराणसी में हार्दिक पटेल ने डोर-टू-डोर मांगे वोट, बेरोजगारी के मुद्दे पर BJP का किया घेराव
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी में 'जन संपर्क अभियान' के तहत घर-घर जाकर प्रचार किया. साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार का जमकर घेराव किया.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटिंग का समय नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए भाजपा और सपा के बाद कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचार मैदान में उतार दिए हैं. इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी में ‘जन संपर्क अभियान’ के तहत घर-घर जाकर प्रचार किया. साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार का जमकर घेराव किया.
Congress leader Hardik Patel conducts door-to-door campaign as part of 'Jan Sampark Abhiyan' in Varanasi ahead of Uttar Pradesh assembly polls. pic.twitter.com/lhnC98mq79
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2022
गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने वाराणसी में कहा की भाजपा में गुंडाराज चलता है, यहां के नेता जोकि उन्नाव के विधायक रहे हैं. उन्होंने एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर के लड़की के पूरे परिवार को खत्म कर दिया, और अभी तक उसे सस्पेंड नहीं किया गया. तो गुंडे हैं कहा, बीजेपी में ही, लखीमपुर खीरी की घटना को देखे गृहमंत्री के बेटे ने 6 किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, वहीं तो गुंडे हुए और गुंडे की परिभाषा तो बीजेपी के इन नेताओं को देखकर समझ आ रही है. गुंडाराज की बात यदि करे तो सबसे बड़े गुंडे बीजेपी में यूपी और गुजरात में है.
मैदान में उतरे कांग्रेस के स्टार प्रचारकदरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है. सीएम भूपेश बघेल बीते काफी दिनों से यूपी में कांग्रेस के लिए डोर-टू-डोर वोट मांग रहे हैं. ऐेसे में अब हार्दिक कुमार ने भी कांग्रेस के लिए वोट मांगना शुरू कर दिया है.
पेगासस सॉफ्टवेयर को लेकर बीजेपी लगाए गंभीर आरोपहार्दिक पटेल ने पेगासस का मामला उठाते हुए कहा कि, पेगासस सॉफ्टवेयर के नाम पर बीजेपी हम लोगों की जासूसी कर रही हैं. यह सॉफ्टवेयर 2017 के नवंबर के आसपास लिया गया था, और आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि दिसंबर में गुजरात में चुनाव था. उस वक़्त इस सॉफ्टवेयर का बहुत उपयोग किया गया था, वहां क्योंकि हमारा आंदोलन भी उस वक़्त चरम पर था. मुझे ऐसा लगता है कि इस सॉफ्टवेयर से ये लोग मोबाइल की जांच करने के साथ साथ बेडरूम की भी जांच करेंगे.
यूपी की आधी आबादी पर कांग्रेस की नजरदरअसल, इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस लीक से हटकर लड़ रही है. एक ओर जहां अन्य पार्टियों में जीतने वाले नेताओं पर दांव लगाया जा रहा है, वहीं कांग्रेस अधिक से अधिक महिलाओं को अपना प्रत्याशी बना रही है. कांग्रेस ने यूपी की आधी आबादी को अपने पाले में लाने पर जोर दिया है. प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की घोषणा के बाद से यूपी की राजनीति में एक अलग बदलाव को देखा जाने लगा है, अन्य पार्टियों में भी महिलाओं को टिकट देने का सिलसिला लगातार जारी है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह